मुजफ्फरपुर: शहर में जलजमाव की भारी समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए सीवरेज प्लान की कवायद एक बार फिर शुरू हो गयी है. इसको लेकर मंगलवार को दिल्ली से एशियन डेवलपमेंट बैंक की छह सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम शहर पहुंच कर चिह्न्ति जगहों का जायजा लिया. इसमें वुडको के अधिकारी भी शामिल थे.
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के साथ बैंक की टीम खबड़ा व दिघरा नहर के पास खाली पड़ी जमीनों का जायजा लिया. इसके बाद गूगल मैप से सर्वे के बाकी जगहों का भी जायजा लिया गया.
बताया जाता है कि दो साल पूर्व जलजमाव की समस्या को देखते हुए शहर में सीवरेज प्लान की कवायद शुरू हुई थी. इसके बाद नगर विकास विभाग ने दिल्ली की एक कंपनी को शहर के सर्वे की जवाबदेही दी थी. सीवरेज प्लान बनाने के लिए राशि एशियन डेवलपमेंट बैंक मुहैया करायेगा.
पार्षदों ने उठाया था मुद्दा
शहर में बारिश का पानी जमा होने से तबाही के बाद पार्षदों ने बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को उठाया था. इसके बाद नगर विधायक सुरेश शर्मा ने कहा था कि सीवरेज प्लान का जो प्रस्ताव तैयार हुआ था, वह केंद्र सरकार के पास है. वह इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इसके अलावा उन्होंने फरदो नाला व शहर के कई मुख्य नालों का निर्माण कराने की योजना का प्रस्ताव पार्षदों के समक्ष रखा था. इसको लेकर नगर विधायक ने पिछले एक सप्ताह तक दिल्ली में कैंप कर विभिन्न मंत्रलयों से संपर्क किया था. विधायक श्री शमाई ने लंबित सीवरेज प्लान पर भी केंद्रीय नगर विकास मंत्री से बातचीत की थी.