मवि रोहुआ के एचएम कार्यालय का टूटा ताला

मुजफ्फरपुर/ मुशहरी: सरकारी राशि गबन मामले में मुशहरी प्रखंड के मध्य विद्यालय रोहुआ में मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डीडीओ मीरा कुमारी के कार्यालय कक्ष का ताला तोड़ा गया. काफी देर तक कमरा को खंगालने के बाद भी जांच टीम को कोई महत्वपूर्ण कागजात हाथ नहीं लग सके. मजिस्ट्रेट मुशहरी बीइओ अशोक कुमार ठाकुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 3:43 AM

मुजफ्फरपुर/ मुशहरी: सरकारी राशि गबन मामले में मुशहरी प्रखंड के मध्य विद्यालय रोहुआ में मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डीडीओ मीरा कुमारी के कार्यालय कक्ष का ताला तोड़ा गया. काफी देर तक कमरा को खंगालने के बाद भी जांच टीम को कोई महत्वपूर्ण कागजात हाथ नहीं लग सके.

मजिस्ट्रेट मुशहरी बीइओ अशोक कुमार ठाकुर ने बताया, प्राचार्य कार्यालय कक्ष का ताला तोड़ कर छानबीन की गयी. इस दौरान वेतन निकासी संबंधी कोई कागजात कार्यालय में नहीं था.

बीइओ ने बताया कि राशि निकासी से अलग काफी पुराने कुछ कागजात मिले हैं. वहीं एक कोषागार संवाहक पंजी आलमीरा में पड़ा था. उन्होंने बताया, कोई महत्वपूर्ण कागजात हाथ नहीं लग सका. इसके साथ ही मिड डे मील सामग्री वाले कमरे का भी ताला तोड़ा गया. जहां पांच से अधिक चावल के बोरे पड़े थे. बीइओ ने बताया कि ताला टूटने से लेकर जांच के क्रम में मुशहरी थाना के दारोगा शिव कुमार व जिला स्थापना कार्यालय के दो कर्मचारी भी मौजूद थे. सीजर लिस्ट तैयार कर एसडीओ कार्यालय व डीपीओ स्थापना मदन राय को भेजा गया है.

बता दें की एसडीओ पूर्वी ने विद्यालय में बंद कार्यालय की जांच को लेकर मुशहरी बीइओ को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया था. गौरतलब है कि वेतन निकासी में सरकारी राशि गबन के आरोप में मुशहरी डीडीओ मीरा कुमारी को जेल भेज दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version