हुदहुद का असर: तूफान से तबाही, एक की मौत
मौसम विभाग जिले में हुई तबाही के पीछे हुदहुद को नहीं मानता है, लेकिन जिस तरह से औराई, मड़वन व कटरा में तबाही हुई है, वो किसी बड़े तूफान का असर ही कहा जा सकता है. अभी देश में हुदहुद का ही असर है. इसलिए इसको भी इसका असर ही माना जा रहा है, जिस […]
मौसम विभाग जिले में हुई तबाही के पीछे हुदहुद को नहीं मानता है, लेकिन जिस तरह से औराई, मड़वन व कटरा में तबाही हुई है, वो किसी बड़े तूफान का असर ही कहा जा सकता है. अभी देश में हुदहुद का ही असर है.
इसलिए इसको भी इसका असर ही माना जा रहा है, जिस तरह से तबाही हुई है, उससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि अभी क्षति का आकलन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आयी हैं, वो निश्चित तौर पर परेशान करने वाली हैं. पहले मौसम विभाग हुदहुद का उत्तर बिहार पर असर नहीं होने की बात कह रहा था, लेकिन जिस तरह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. उससे पिछले साल आये फेलिन की याद ताजा हो गयी.
मुजफ्फरपुर: जिले में हुदहुद का असर दिखा. मंगलवार दोपहर करीब एक बजे तेज आंधी में विभिन्न प्रखंडों में करीब एक हजार घर गिर गये. कांटी, कटरा व मड़वन में काफी नुकसान की खबर है. औराई के रामपुर में ठनका गिरने एक व्यक्ति की मौत हो गयी व सात लोग जख्मी हो गये. बड़ी संख्या में सेमल, आम, लीची, पीपल का पेड़ टूट कर गिर गये. धान की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. आंधी में दो गाय व एक बकरी की भी मौत हुई है. प्रभावित इलाकों का अभी तक सीओ ने निरीक्षण नहीं किया है.
स्कूल पर गिरा सेमल
मड़वन प्रखंड के चमरुआ गांव में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्राथमिक विद्यालय निजामुद्दीन कोदरिया में सेमल का पेड़ स्कूल के भवन पर गिर गया. इसमें पढ़ रहे दर्जनों बच्चे व शिक्षक बाल-बाल बचे. शिक्षक अलाउद्दीन ने बताया कि घटना के समय वर्ग चल रहा था. हालांकि मौसम विभाग ने हुदहुद तूफान से इनकार किया और कहा, यह स्थानीय मौसम का प्रभाव है.
कटरा में दो सौ घर गिरे
कटरा में दो सौ से अधिक घर गिरने की सूचना है. तूफान में करीब एक दर्जन अधिक लोग घायल हो गये. इन लोगों का पीएचसी में चल रहा है. इस दौरान करीब पांच हजार पेड़ टूट कर गिर गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि फसल, पेड़ व घर को व्यापक नुकसान हुआ है. अधिकारियों को निरीक्षण कर मुआवजा देना होगा.
मड़वन में भारी क्षति
मड़वन के मकदुमपुर कोदरिया, गोरियाजा, मिठनपुरा, बंगरा, पकड़ी सहित कई गांवों में दो सौ घर के छप्पर, एस्बेस्टस उड़ गये. इसमें कई लोग जख्मी हो गये. मिठनपुरा के महेश साह, राजीव कुमार, मुन्ना राय, रसीद मिया, मुरारी राय सहित कई लोग घायल हो गये. एक गाय की मौत हो गयी. मकदुम कोदरिया की शबनम खातून, रेखा देवी, मो. कैफ खान, शौका अंजूम, मो. नन्हे घायल हो गये. निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया. केला, धान, शीशम, आम, पीपल को भारी क्षति है.
कांटी में भी कई घायल
कांटी के पानापुर व शेरू कांही में आंधी से काफी नुकसान की खबर है. यहां करीब 50 घर गिर गये. कई लोग घायल हो गये. बिजली का पोल गिरने से पानापुर का मुन्ना राय घायल हो गया. करेंट लगने से मो रसीद की गाय मर गयी. स्थानीय सरपंच ने बताया कि मो सलीम, मो राजा, शुखरी राम समेत बीस लोगों के घर गिर गये हैं. गोविंद फुलकहां निवासी किसान नेता दीपनारायण सिंह ने कहा, मुआवजा देना होगा. शेरूकांही के वार्ड आठ अहलादपुर में 10 से 15 गिर गये. कई लोगों की झोपड़ी गिर गयी. कोई नेता व अधिकारी ने यहां झांकने तक नहीं आया. धीरज शर्मा ने बताया कि यहां भारी क्षति हुई है. बकरी की मौत हो गयी. प्रशासन को निरीक्षण मुआवजा देना होगा.