1550 आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे पी रहे अशुद्ध जल

1550 आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे पी रहे अशुद्ध जल

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:36 PM

-केंद्रों पर नहीं पहुंच रहा नल का जल, पीएचइडी को अल्टीमेटम-कुल केंद्र हैं 5617, इस योजना से 753 को जोड़ा भी नहीं गया है

मुजफ्फरपुर.

जिले के 1550 आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल का जल नहीं पहुंच रहा है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेयजल आपूर्ति की जा रही है. आइसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने पिछली समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी को यह रिपोर्ट दी थी. इसपर उन्होंने आपत्ति जताते हुए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को अल्टीमेटम देते हुए अविलंब सभी केंद्रों पर जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है. बताया कि जिले में कुल स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 5617 है. इसमें से 4864 केंद्रों को हर घर नल जल योजना से पानी की आपूर्ति हो रही है. जबकि 753 केंद्रों को इस योजना से जोड़ा जाना है. इसके अलावा 797 केंद्र ऐसे भी हैं, जहां पर नल जल योजना विभिन्न कारणों से बंद पड़ी हुई है.

डीएम ने कहा-कार्यपालक जल्द करायें व्यवस्था

डीएम ने मुजफ्फरपुर व मोतीपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि बच्चों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा सके. मनरेगा के सहयोग से 169 नये आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसमें से 84 जगहों पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जबकि 61 जगहों पर भौतिक रूप से कार्य पूरा हाे चुका है. भौतिक रूप से पूर्ण हुए केंद्रों में से 57 हस्तगत कर दिया गया है. डीएम ने शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करते हुए संबंधित विभाग को हस्तगत करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version