जनवरी से नहीं लिया जा रहा न्यू मार्केट से किराया
मुजफ्फरपुर: मोतीझील स्थित न्यू मार्केट के दुकानदारों से जनवरी से ही किराया नहीं लिया जा रहा है. जबकि हर माह दुकानदारों से जमीन मालिक के कर्मचारी किराया वसूली करते थे. कई दुकानदारों ने जब डाक के माध्यम से किराये की राशि दिल्ली स्थित मकान मालकिन के आवास के पते पर भेजा तो उनकी राशि भी […]
मुजफ्फरपुर: मोतीझील स्थित न्यू मार्केट के दुकानदारों से जनवरी से ही किराया नहीं लिया जा रहा है. जबकि हर माह दुकानदारों से जमीन मालिक के कर्मचारी किराया वसूली करते थे. कई दुकानदारों ने जब डाक के माध्यम से किराये की राशि दिल्ली स्थित मकान मालकिन के आवास के पते पर भेजा तो उनकी राशि भी लौटा दी गयी.
दुकानदार हमेशा डाक के माध्यम से ही किराये की राशि भेजा करते थे या फिर उनके कर्मचारी किराया दुकानदारों से लिया करते थे. लेकिन जनवरी माह से उनके कर्मचारी भी किराया नहीं ले रहे हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि इस जमीन की बिक्री हो चुकी है.
किराया कि राशि लौटाने के बाद मार्केट के दुकानदारों को चिंता सताने लगी है कि अब उनका क्या होगा. कई सालों से वह यहां अपना रोजगार करते आ रहे हैं. हालांकि उन्हें दुकान खाली करने के लिये लिखित नोटिस नहीं दी गयी है.
दुकान खाली करने के लिये उन्हें धमकियां जरूर मिल रही हैं. इस मुद्दे पर सभी दुकानदार एकजुट हैं. बताया जाता है कि गुरुवार को इस संबंध में दुकानदारों ने एक गोपनीय बैठक भी की. निर्णय लिया कि वह किसी भी शर्त पर दुकान नहीं छोड़ेंगे. हालांकि, उन्हें माफिया की धमकी का भय भी सता रहा है. फिर भी सभी किसी भी स्थित से सामना करने को तैयार हैं.