profilePicture

पांच लाख रुपये का पाउच जब्त, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: सदर थाना पुलिस ने गुरुवार तड़के यादव नगर में छापेमारी कर पिकअप पर लदा लाखों रुपये का पाउच जब्त किया है. पाउच के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में तीनों कई खुलासे किये है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

मुजफ्फरपुर: सदर थाना पुलिस ने गुरुवार तड़के यादव नगर में छापेमारी कर पिकअप पर लदा लाखों रुपये का पाउच जब्त किया है. पाउच के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में तीनों कई खुलासे किये है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, सदर थानाध्यक्ष शंभु भगत को गुप्त सूचना मिली थी कि यादव नगर में बुधवार को भारी मात्र में अवैध शराब की खेप पहुंचने वाली है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की जानकारी नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार को दी.देर रात पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया.

बुधवार तड़के 3 बजे पिकअप व बोलेरो से पाउच उतार कर गोदाम में रखते तीन लोगों को दबोच लिया गया. उनकी पहचान कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर निवासी संजय राय, मोतीपुर निवासी अखिलेश कुमार व मुकेश राय के रुप में हुई है. पिकअप (बीआर3पी-4969) व बोलेरो (बीआर06पी- 4969) पर लदे 40 बोरा पाउच को पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त किये पाउच की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये आंकी गयी है.

पुलिस का कहना है कि यादव नगर निवासी हरिशंकर राय चंदवारा के पशुपति के साथ मिल कर अवैध शराब का कारोबार करता है. यह खेप समस्तीपुर के ताजपुर से मंगायी गयी थी. गाड़ी से अनलोड करते हुए पकड़ लिया गया. पाउच के रैपर पर निर्माण कर्ता गोदाम पूर्वी चंपारण लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version