मुजफ्फरपुर: वैशाली जिले में स्थित ग्रामीण बैंक के मंसुरपुर शाखा के प्रबंधक इंद्रजीत कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर 18 को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त के समक्ष धरना प्रदर्शन फिलहाल स्थगित हो गया है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त से भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया.
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि लगातार ग्रामीण बैंक के कर्मियों की हत्या हो रही है. 2006 से अब तक 11 अधिकारी व कर्मचारी की हत्या हो चुकी है, लेकिन किसी भी मामले में पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. चार हत्याएं तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्र में हुई है. अगर इन मामलों में अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जायेगा. आयुक्त ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है. घटना की सीबीआइ जांच को लेकर वह बिहार सरकार से इसकी अनुशंसा करेंगे.
साथ ही शाखा प्रबंधक इंद्रजीत के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर वैशाली एसपी से बात करेंगे. उसके बाद ग्रामीण बैंक यूनियन के प्रतिनिधियों ने हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया है. इस संबंध में दो नवंबर की बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी. प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री अरूण कुमार सिंह, उप महामंत्री शम्स नवेद, कोषाध्यक्ष शंभू शरण सिंह शामिल थे.