11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 प्रखंडों में 20 शिक्षकों की बहाली

मुजफ्फरपुर: स्नातक ग्रेड में प्रखंड शिक्षक वर्ग-6 से 8 के लिए लगे नियोजन कैंप में अधिकांश सीटें खाली रह गयी है. शुक्रवार को जिला स्कूल में सुबह के 10 बजे से शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 प्रखंडों में शिक्षक बहाली के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया था. कैंप स्थल पर माइक […]

मुजफ्फरपुर: स्नातक ग्रेड में प्रखंड शिक्षक वर्ग-6 से 8 के लिए लगे नियोजन कैंप में अधिकांश सीटें खाली रह गयी है. शुक्रवार को जिला स्कूल में सुबह के 10 बजे से शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 प्रखंडों में शिक्षक बहाली के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया था.

कैंप स्थल पर माइक व वीडियो ग्राफी की व्यवस्था थी, लेकिन प्रत्येक प्रखंडों में रिक्तियों के अनुसार अभ्यर्थी ही नहीं थे. कुल 16 में से 11 प्रखंडों में 20 सीटों पर बहाली हुई. पांच प्रखंडों में खाता भी नहीं खुल सका. दिन-भर नियोजन कैंप स्थल पर कर्मचारी अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ स्थापना मदन राय कैंप स्थल पर मौजूद थे. शनिवार को बेसिक ग्रेड में प्रखंड शिक्षक वर्ग-1 से 5 में बहाली के लिए जिला स्कूल में नियोजन कैंप लगाया जायेगा.

सकरा में दो सीटों के लिए हुआ विवाद
कैंप स्थल पर सकरा में शिक्षक बहाली के लिए दो अभ्यर्थियों के नियोजन को लेकर काफी देर तक मामला फंसा रहा. जांच पड़ताल व बहस होने के बाद भी दोनों अभ्यर्थियों का नियोजन नहीं हो सका. नियोजन इकाई के अधिकारियों ने बताया कि दो अभ्यर्थियों का टीइटी सर्टिफिकेट सोशल साइंस है, जबकि उनका स्नातक साइंस विषय से है. इसी को लेकर चयन प्रक्रिया में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
शिक्षक नियोजन कैंप
स्नातक ग्रेड बहाली में पांच प्रखंडों में खाता भी नहीं खुला
ग्यारह प्रखंडों में इक्का-दुक्का ही हुई बहाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें