एलएस कॉलेज का गांधी पार्क भी हुआ साफ
मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर मुजफ्फरपुर संस्करण के चौथे स्थापना दिवस पर शुरू हुये स्वच्छता सप्ताह का समापन हो गया है. सातवें दिन ऐतिहासिक एलएस कॉलेज के गांधी पार्क की साफ-सफाई की गयी. इस काम में सीनियर सिटीजंस काउंसिल के सदस्यों ने भाग लिया. साथ ही एलएस कॉलेज के प्राचार्य अमरेंद्र नारायण यादव व उनके सहयोगियों ने […]
मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर मुजफ्फरपुर संस्करण के चौथे स्थापना दिवस पर शुरू हुये स्वच्छता सप्ताह का समापन हो गया है. सातवें दिन ऐतिहासिक एलएस कॉलेज के गांधी पार्क की साफ-सफाई की गयी.
इस काम में सीनियर सिटीजंस काउंसिल के सदस्यों ने भाग लिया. साथ ही एलएस कॉलेज के प्राचार्य अमरेंद्र नारायण यादव व उनके सहयोगियों ने भी पार्क की सफाई की. इसके अलावा साहित्यकार डॉ संजय पंकज, मारवाड़ी युवा मंच के प्रवक्ता प्रिंशु मोदी, युवा नेता आदर्श कुमार ने भी अभियान में भाग लिया.
सीनियर सिटीजंस काउंसिल के सदस्य सुबह नौ बजे से पहले ही एलएस कॉलेज पार्क पहुंच गये थे. काउंसिल के लगभग पंद्रह सदस्य प्रभात खबर के सहयोगियों के आने का इंतजार कर रहे थे. नौ बजे के आसपास जैसे ही प्रभात खबर के प्रतिनिधि एलएस कॉलेज पहुंचे. साफ-सफाई अभियान शुरू हो गया. सबसे पहले महत्मा गांधी की प्रतिमा को साफ किया गया. प्रतिमा के गले में महीनों से पड़ी मालाओं को उतारा गया. इसके अलावा पूरी प्रतिमा की सफाई की गयी. प्रतिमा स्थल के आसपास को भी पूरी तरह से साफ किया गया. इसके अलावा क्यारियों में उगी घास-फूस को भी उखाड़ा गया.
इसके बाद प्रतिमा स्थल के आसपास की सफाई शुरू हुई. इसी बीच एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव अपने सहयोगी डॉ भोजनंदन के साथ पार्क पहुंचे. दोनों ने झाड़ हाथ में थाम ली और पार्क की सफाई करने में जुट गये. दोनों ने प्रतिमा स्थल के आसपास पड़े सूखे पत्ताें को बहार कर वहां से बाहर किया. इसके बाद शुरू हुआ गांधी के पार्क की साफ-सफाई का सिलसिला. पार्क में शराब की खाली बोतलें पड़ी थीं. इसके अलावा पान मसाला व गुटखा के पैकेज भी थे. बड़ी संख्या में पॉलीथीन व अन्य सामग्री पड़ी थी.
सीनियर सिटीजंस के सदस्यों ने अन्य लोगों ने देखते ही देखते पूरे पार्क में बिखरी पॉलीथीन व अन्य गंदगी को हटा दिया. इसके बाद पार्क में उग आयी झाड़ियों को साफ करने का काम शुरू हुआ. वो भी कुछ मिनटों में ही पूरा हो गया. लगभग डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद पार्क पूरी तरह से साफ दिखने लगा. इसके बाद महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण का सिलसिला शुरू हुआ. सबसे पहले राष्ट्रपिता महत्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्र्यापण हुआ. इसके बाद देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को साफ करके उस पर माल्यार्पण हुआ और अंत में बाबू लंगट सिंह की प्रतिमा की सफाई हुई. प्राचार्य अमरेंद्र नारायण यादव ने खुद प्रतिमा को सीढ़ी से सहारे पोछा. इसके बाद माल्र्यापण किया. इसमें उनका सहयोग प्रभात खबर के यूनिट हेड निर्भय सिन्हा व साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने किया.
सफाई अभियान में सीनियर सिटीजंस काउंसिल की ओर से अध्यक्ष बीके सिन्हा, महासचिव बीबी सिन्हा, समाजसेवी एचएल गुप्ता, रामनाथ प्रसाद सिंह, प्रभाकर सिन्हा, आरकेपी ठाकुर, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, शैलेंद्र कुमार, हीरा राम, डॉ सतीश कुमार, डॉ ललित किशोर, सिनेटर मुकुल कुमार सिंह ने भाग लिया.
गांधी पार्क में बनेगी बेंच. गांधी पार्क में आनेवाले लोगों के बैठने की व्यवस्था नहीं है. ये बात प्रभात खबर के सफाई अभियान के दौरान सामने आयी. इस पर प्राचार्य अमरेंद्र नारायण ने कहा, अगर आप लोगों का सहयोग मिलेगा, तो हम जल्दी ही पार्क में सीमेंट की सीट बनवा देंगे, ताकि आनेवाले लोग अगर पार्क में बैठना चाहें, तो उन्हें परेशानी नहीं हो. मारवाड़ी युवा मंच के प्रवक्ता प्रिंशु मोदी ने कहा, हम अपने संगठन में साथियों से बात करेंगे. अगर संगठन के लोग तैयार होते हैं, तो हम लोग भी सीट बनाने में सहयोग करेंगे.