प्राथमिक स्कूल के शिक्षक की गला रेत कर की गयी थी हत्या
मुजफ्फरपुर: आमगोला गुमटी से सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक किनारे गुरुवार रात मिले 30 वर्षीय युवक के शव की पहचान कर ली गयी है. उसकी पहचान जयराम शर्मा के पुत्र मनीष कुमार शर्मा के रूप में की गयी है. वह छोटी बहलखाना रोड में किराये के मकान में रहता था. वह बक्सर का मूल निवासी […]
मुजफ्फरपुर: आमगोला गुमटी से सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक किनारे गुरुवार रात मिले 30 वर्षीय युवक के शव की पहचान कर ली गयी है. उसकी पहचान जयराम शर्मा के पुत्र मनीष कुमार शर्मा के रूप में की गयी है.
वह छोटी बहलखाना रोड में किराये के मकान में रहता था. वह बक्सर का मूल निवासी बताया गया है. मनीष बोचहां स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षक था. दो महीने पहले ही उसकी नौकरी लगी थी. शुक्रवार सुबह दस बजे उसके छोटे भाई शंकर कुमार शर्मा ने जीआरपी थाना पहुंच अपने भाई की पहचान की. इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला रेत कर हत्या की बात कही गयी है.
पहचान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके भाई शंकर को सौंप दिया. शंकर ने जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार को बताया कि उसका भाई गुरुवार सुबह आठ बजे घर से निकला था. घर वालों को कुछ जरूरी काम से बाहर जाने की बात कही थी. शंकर कुमार शर्मा ने किसी को आरोपित नहीं बनाया है और न ही किसी से दुश्मनी की बात ही कही है.
दिन के चार बजे से बंद था मोबाइल
मनीष कुमार का मोबाइल गुरुवार शाम चार बजे से बंद था. घर वालों ने भी उसके मोबाइल पर फोन किया था. ट्रैक किनारे जब मनीष की लाश मिली तो उसकी जेब में मोबाइल नहीं था. जीआरपी पुलिस मनीष के मोबाइल का पता लगाने में जुटी है. पुलिस मनीष के मोबाइल से अपराधियों तक पहुंचने में लगी है.