सरैया में 16 कोबरा सांप के बच्चे व 32 अंडे बरामद

सरैया में 16 कोबरा सांप के बच्चे व 32 अंडे बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:59 AM

सरैया. सरैया प्रखंड के खैरा गांव निवासी चुल्हाई महतो के घर से वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में पहुंची रेस्क्यू टीम ने 16 कोबरा सांप के बच्चे व 32 अंडे बरामद किया गया. रेस्क्यू टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद कमरे की खुदाई के बाद सांप और अंडे को मिट्टी के भीतर बने बिल से निकाला. गृहस्वामी ने बताया कि पक्के मकान के कमरे की कच्ची मिट्टी की फर्श में बने छेद से गुरुवार की सुबह लगभग छह सांप की देखा गया. समाजसेवी जनसुराज कार्यकर्ता और भूतपूर्व सैनिक किशोर कुणाल को दी गयी. किशोर कुणाल ने सरैया बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह व प्रभारी सीओ सह पारू सीओ को घटना की सूचना दी. आपदा एडीएम मुजफ्फरपुर से बात की. घटना की सूचना पर तिरहुत वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में वन विभाग के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में वन विभाग की रेस्क्यू टीम सरैया थाना अंतर्गत खैरा गांव पहुंची. रेस्क्यू टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक घर के अंदर तीन कमरे में अलग अलग मिट्टी के अंदर बिल में छुपे 16 कोबरा सांप के बच्चे और उनके फूटे हुए 32 मैच्योर अंडे बरामद किया. रेस्क्यू टीम ने तीनों कमरे के मिट्टी के फर्श की खुदाई कर सभी सांप को सुरक्षित निकाल लिया. मौके पर रेस्क्यू टीम के रजनीश कुमार,शशि शेखर, मोती सहनी और राजू झा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version