19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करजा में लगी आग में 16 घर जले, घर से भागे लोग

करजा में लगी आग में 16 घर जले, घर से भागे लोग

घटना के समय सभी लोग काम करने घर से बाहर गये थे मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के भटौना वार्ड एक में शुक्रवार की दोपहर लगी आग में 16 घर जल गये़ घटना में लाखों रुपये के गहने, कपड़े, अनाज सहित नकदी भी जल गये़ दमकल की दो छोटी व एक बड़ी गाड़ियों के चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका़ मुखिया शिवपूजन सहनी ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जहां पुलिस ने दो थानों की दमकल गाड़ियों को भेजा़ इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी, जहां से दमकल की बड़ी गाड़ियां भेजी गयी़ं चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका़ मुखिया ने बताया कि मामले की सूचना सीओ को दी गयी़ मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने घटना की जांच की़ हादसे के समय सभी लोग खाना खाकर घर से बाहर काम करने गये थे़ इसी बीच आग लग गयी़ आग कैसे लगी, यह किसी को पता नहीं चल सका़ कई घरों की महिलाएं रोते-बिलखते हुए गहने, रुपये व कीमती सामान खोजती रही़ं अग्निपीड़ितों में मनोज सहनी, जुगेश्वर सहनी, रंजन सहनी, राजकुमार सहनी, सुनील सहनी, अनिल सहनी, यदुनंदन सहनी, सूरज सहनी, बिंदेश्वर सहनी, सोनेलाल सहनी, विनोद सहनी, संजय सहनी, विनय सहनी, टुनटुन सहनी, संजीव सहनी, शोभित सहनी शामिल है़ं घटना के बाद पहुंचे राजद नेता मो हैदर आजाद, प्रमुख रेणु देवी ने पीड़ितों को सांत्वना देते हुए अधिकारियों से बात की़ वहीं पूर्व आइटी मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने अपनी ओर से पीड़ितों के बीच कंबल का वितरण किया़ वहीं प्रशासनिक स्तर से मुआवजे का चेक, कंबल व पॉलीथिन सीट का भी वितरण किया़ मौके पर मुखिया शिवपूजन सहनी, प्रमुख रेणु देवी, राज कपूर, राहुल साह ने भी कंबल का वितरण किया़ वहीं सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना के बाद कर्मचारी व सीआई गंगा बैठा को भेजा गया़ सभी पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा के तहत लाभ दिया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें