Loading election data...

चार दिनों में डेंगू के 16 नये मरीज मिले

चार दिनों में डेंगू के 16 नये मरीज मिले

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 6:57 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. हर दिन मरीज मिल रहे हैं. पिछले चार दिनों में डेंगू के 16 नये मरीज मिले हैं. ये मरीज मुशहरी, मीनापुर और औराई कटरा के रहने वाले हैं. एसकेएमसीएच में डेंगू जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है. जनवरी से अक्तूबर तक जिले में अब तक डेंगू के 124 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नये इलाके में डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गयी है. डॉ सुधीर कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी ने कहा कि मौसम में कभी गर्मी तो कभी नरमी के चलते जिले में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ने लगा है. डेंगू से निपटने के लिए एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल में एयर कंडीशनर डेंगू वार्ड बनाया गया है. तापमान कम होने के बाद भी डेंगू के मच्छर का प्रकोप अब रात का तापमान भी काफी घट गया है, फिर भी डेंगू मच्छर पहले की तरह लोगों को डंक मार रहा है. डेंगू के केस में कोई कमी नहीं आ रही है. हालांकि चिकनगुनिया पर कुछ दिनों से ब्रेक लगा है. एक सितंबर के बाद से जिले में चिकनगुनिया का कोई केस नहीं मिला है. डेंगू केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मरीजों के घरों व आसपास के एरिया में फॉगिंग करायी गयी. गई. इस बार गर्मी का सीजन काफी लंबा चला. दिन में तो अभी तक गर्मी रही. सप्ताह भर से ठंड बढ़ने लगी है. गत वर्ष जिले में डेंगू के कुल मरीज 432 मिले थे. जिस तरह से रोजाना औसतन सात केस मिल रहे हैं, उससे लगता है कि जल्द ही पिछले साल का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version