कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जंक्शन पर 16 तक विशेष टीम की हुई तैनाती

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जंक्शन पर 16 तक विशेष टीम की हुई तैनाती

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:53 PM
an image

-दोपहर बाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों से श्रद्धालु हाजीपुर व सोनपुर के लिए रवाना

मुजफ्फरपुर.

कार्तिक पूर्णिमा (गंगा स्नान) के अवसर पर भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती गयी है. मेला के प्रबंधन के लिए गुरुवार से 16 नवंबर तक सोनपुर, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर भीड़ के नियंत्रण वरीय अधिकारी में 3 एसीएम सहित 6 वाणिज्य निरीक्षक, 74 टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ की टीम पूरे दिन उपस्थित रह कर स्टेशन के प्लेटफार्म, फुट ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया में पूरे दिन तैनात रहेंगे. डीआरएम विवेक भूषण सूद के गाइड लाइन पर पूरी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा मंडल कार्यालय सोनपुर में मेला सेल नामक एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जहां से सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है. दूसरी ओर दोपहर से लेकर रात तक काफी संख्या में गंगा स्नान के लिये श्रद्धालु जंक्शन पर लोकल स्टेशन से हाजीपुर व सोनपुर के लिये रवाना हुये. दोपहर बाद आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का रामदयालु, तुर्की सहित अन्य छोटे स्टेशनों पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version