छात्र संवाद में समस्याएं लेकर पहुंचे 16 स्टूडेंट्स

छात्र संवाद में समस्याएं लेकर पहुंचे 16 स्टूडेंट्स

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 1:53 AM

-संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारियों को शिकायतों से कराया गया अवगत मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के अतिथि गृह में छात्र संवाद में विभिन्न कॉलेजाें के 16 स्टूडेंट्स अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. संवाद के दौरान मौजूद विभिन्न विभागाें के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को संबंधित छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया. पांच विद्यार्थियों ने बताया कि प्रथम व द्वितीय वर्ष का अंक अपडेट नहीं होने से उनका परिणाम अबतक पेंडिंग दिख रहा है. वे पूर्व में भी कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अबतक परिणाम में सुधार नहीं हो सका है. पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि अब उन्हें कहीं दौड़ने की जरूरत नहीं है. दो से तीन दिनों के भीतर उनका परिणाम पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा. कई छात्रों ने शिकायत की, कि डिग्री के लिए आवेदन करने के बाद उसकी पावती भी जमा की, लेकिन अबतक डिग्री बनकर नहीं मिली है. ऐसे में उनका आवेदन लिया गया. कहा गया है कि यदि परिणाम में सबकुछ ठीक होगा तो एक सप्ताह के भीतर डिग्री का स्टेटस वेबसाइट पर दिखने लगेगा. संवाद में विद्यार्थियों ने कई अन्य समस्याएं भी दर्ज करायीं. अध्यक्षता कुलानुशासक प्राे.बीएस राय ने की. मौके पर अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.आलाेक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डाॅ टीके डे के साथ ही परीक्षा व अन्य विभागों से जुड़े कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version