आज धनतेरस पर ट्रैफिक की अग्निपरीक्षा
मुजफ्फरपुर : धनतेरस पर मंगलवार को शहर में ट्रैफिक पुलिस की अगिAपरीक्षा होगी. शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से हर साल हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचते है. वाहन पार्क करने साथ-साथ भीड़ से निबटना भी पुलिस के लिए चुनौती होगी. तिलक मैदान रोड, सरैयागंज, जवाहर लाल रोड, हरिसभा चौक सहित दर्जनों चौक-चौराहों पर जाम लगने की […]
मुजफ्फरपुर : धनतेरस पर मंगलवार को शहर में ट्रैफिक पुलिस की अगिAपरीक्षा होगी. शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से हर साल हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचते है. वाहन पार्क करने साथ-साथ भीड़ से निबटना भी पुलिस के लिए चुनौती होगी. तिलक मैदान रोड, सरैयागंज, जवाहर लाल रोड, हरिसभा चौक सहित दर्जनों चौक-चौराहों पर जाम लगने की संभावना है.
यहीं नहीं, भीड़ के बीच विधि व्यवस्था के साथ-साथ बाइकर्स गिरोह से निबटना भी पुलिस के लिए कठिन होगा. नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि धनतेरस को देखते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह को सुबह से ही खुद मुस्तैद रहने के साथ सभी सिपाहियों को विशेष निर्देश दिये गये है. शहरी क्षेत्र में धनतेरस पर करोड़ों की खरीदारी होती है. बैकों में भी ग्राहकों की भीड़ रहती है.