जाम का असर समाहरणालय परिसर में भी दिखा. समाहरणालय गेट से लेकर एसएसपी कार्यालय तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. जदयू के महाधरना को लेकर भी परिसर में वाहन इधर-उधर लगे थे.
थम गया जीरो माइल चौक. शहर का मुख्य द्वार माने जाने वाले जीरोमाइल व भगवानपुर चौक दोपहर में थम सा गया था. गोलंबर के चारों ओर वाहनों की लंबी कतार व आवाज गुंज रहे थे. तील रखने तक की जगह नहीं थी. जाम में फंसे लोग बेदम स्थिति में खुद को बाहर होने के लिए छटपटा रहे थे. चौक-चौराहे पर तैनात पुलिस लाचार स्थिति में इधर से उधर दौड़ भाग लगा रहे थे.
जीरो माइल चौक की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ओम बिल्डिंग से ही जाम लगा हुआ था. चौक पर एसकेएमसीएच की ओर जा रही मरीजों का एंबुलेंस भी फंसा हुआ था. परिजन बाहर निकल कर वाहन को जाम से निकलने के लिए लोगों से आरजू मिन्नत कर रहे थे. यही स्थिति भगवानपुर चौक की थी. जाम के कारण सड़क को पार करने में लोगों को वहनों से जूझना पड़ रहा था. अघोरिया बाजार चौक भी पूरे दिन जाम के जद में फंसा रहा. लोग वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेते रहे.
इन जगहों पर लगा जाम. त्न डीएम आवास त्न इमली चट्टी चौराहा त्न कंपनी बाग त्न अस्पताल रोड त्न स्टेशन रोड त्न धर्मशाला चौक.