ओपीडी में 1620 मरीज, पर्ची कटाने में हुआ हंगामा

ओपीडी में 1620 मरीज, पर्ची कटाने में हुआ हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 1:58 AM

-पर्ची कटाने में अक्सर मरीजों में होता है विवाद -काउंटर बढ़ाने के पूर्व में दिया जा चुका निर्देश मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज उमड़ पड़े. रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी व दवा काउंटर पर मरीजाें की भीड़ के कारण अफरातफरी मची रही. सबसे अधिक भीड़ रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रही. सुबह से लेकर दाेपहर तक यहां मरीजाें की भीड़ लगी रही. काउंटर से धीमा टाेकन दिए जाने के कारण मरीज अपना आपा खाे बैठे. इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया. हालांकि सुरक्षा कर्मियाें ने हस्तक्षेप कर उन्हें शांत करा दिया. लेकिन फिर भी वे विरोध जताते रहे. बताया जाता है कि उमस वाली गर्मी के कारण बड़ी तादाद में लाेग माैसमी बीमारियाें के अलावा स्किन डिजीज से भी परेशान हैं. ऐसे में मरीजाें की संख्या ज्यादा है. अधीक्षक डाॅ बीएस झा ने बताया कि ओपीडी में हर दिन 1600 से अधिक मरीज आते हैं. ऐसे में भीड़ हाेना स्वाभाविक है. सभी मरीजाें का इलाज ओपीडी में किया जा रहा है. किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हाे, इसका पूरा ख्याल रखते हैं. मंगलवार काे 1620 मरीजाें का ओपीडी में इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version