ईर्ष्या व विरोध मन से निकाल कर मनायें दीपावाली का पर्व
मुजफ्फरपुर: दिवाली की पूर्व संध्या पर बुधवार को प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर दीवाली के आध्यात्मिक अर्थ पर प्रकाश डालते हुए बिहार सेवाकेंद्रों की मुख्य संचालिका राजयोगिनी रानी दीदी ने कहा कि हर व्यक्ति के मन में शुभ विचारों का दीपक आलोकित होता है. जहां स्वच्छता […]
मुजफ्फरपुर: दिवाली की पूर्व संध्या पर बुधवार को प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
मौके पर दीवाली के आध्यात्मिक अर्थ पर प्रकाश डालते हुए बिहार सेवाकेंद्रों की मुख्य संचालिका राजयोगिनी रानी दीदी ने कहा कि हर व्यक्ति के मन में शुभ विचारों का दीपक आलोकित होता है. जहां स्वच्छता व पवित्रता होती है, वहां मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
उन्होंने लोगों से ईष्र्या, वैर व विरोध मन से निकालने का आह्वान किया. इस मौके पर हिमाचल से आये टी सिरीज वॉयस ऑफ हिमाचल डॉ पुनीत मेहता ने दीवाली के कई गीतों को गाकर लोगों को मुग्ध कर दिया. उन्होंने हम कितने भाग्यवान हैं, खेल जगत का यूं चलता रहे आदि कई गीतों की प्रस्तुति की. समारोह में गायिका बबीता कुमारी के छठ गीतों की सीडी रानी दीदी ने लोकार्पित की. कार्यक्रम में मां लक्ष्मी की झांकी भी प्रस्तुत की गयी. इस मौके पर डॉ एचएन भारद्वाज, डॉ एनके पी सिंह, डॉ जलेश्वर प्रसाद, डा रामजी प्रसाद, एचएल गुप्ता, बीबी सिन्हा, उदय शंकर प्रसाद सिंह, डॉ शालिनी कुमारी, डॉ राजनारायण राय सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने किया.
प्रदूषण रहित दीवाली मनाने की अपील
संस्कार भारती महानगर इकाई की ओर से चंद्रलोक चौक के समीप दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ ममता रानी ने लोगों से प्रदूषण रहित दीवाली मनाने की अपील की. प्रभात कुमार ने लोगों से परंपरागत दीवाली मनानेका आह्वान किया. इस मौके पर धीरेंद्र कुमार सिंह, महिला प्रमुख मनीषा सिन्हा, पिं्रसू मोदी, राजेश चौधरी, डॉ शिवशंकर मिश्र, भरत नाथानी सहित कई लोग मौजूद थे.