नये बिशप बने कैजिटन फ्रांसिस
मुजफ्फरपुर: होसन्ना..होसन्ना..होसन्ना, उमंग भरी आवाज में हम करें प्रभु का स्तुतिगान, स्वर्ग के सब दूतों के संग गायें मंगल गान. पवित्र गीत का यह समवेत स्वर नये बिशप के स्वागत के लिए था. प्रभात तारा स्कूल परिसर में आयोजित बड़े समारोह में जैसे ही कैजिटन फ्रांसिस का अभिषेक हुआ. एक हजार से अधिक कैथोलिक समाज […]
मुजफ्फरपुर: होसन्ना..होसन्ना..होसन्ना, उमंग भरी आवाज में हम करें प्रभु का स्तुतिगान, स्वर्ग के सब दूतों के संग गायें मंगल गान. पवित्र गीत का यह समवेत स्वर नये बिशप के स्वागत के लिए था. प्रभात तारा स्कूल परिसर में आयोजित बड़े समारोह में जैसे ही कैजिटन फ्रांसिस का अभिषेक हुआ.
एक हजार से अधिक कैथोलिक समाज के लोगों ने इस गीत से अपनी खुशियों का इजहार किया. तालियां बजा कर मुजफ्फरपुर धर्मक्षेत्र के नये बिशप का स्वागत किया. इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष सह विकर जेनरल फादर मैथ्यु ने कैजिटन को परंपरागत ढंग से कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो के समक्ष प्रस्तुत किया.
धर्माध्यक्ष का अभिषेक मुख्य अनुष्ठानकर्ता कार्डिनल ने फादर मैथ्यु को वैटिकन सिटी रोम से भेजे गये नियुक्ति पत्र को पढ़ कर सुनाने का निर्देश दिया. फादर डेविड ने नियुक्ति पत्र को सभी के समक्ष पढ़ा. कार्डिनल ने कैजिटन के सिर पर हाथ रख कर पवित्र आत्मा की शक्ति के लिए प्रार्थना की. नये बिशप को पारंपरिक रूप से अंगूठी, टोपी व अधिकार दंड देकर उन्हें बिशप का अधिकार दिया. मान्यता है कि यह अंगूठी बिशप को कलेसिया (चर्च) की रक्षा का संकल्प देती है. अभिषेक के बाद बिशप कैजिटन ने लोगों पर पवित्र पानी का छिड़काव किया. पद ग्रहण करने के बाद से बिशप कैजिटन 12 जिलों के चर्चो की कमान संभालेंगे
बिशप दुनिया के नहीं पर दुनिया के लिए : अनुष्ठानकर्ता कार्डिनल ने कहा कि डरो मत ईश्वर के लिए अपना दिल खोलो. मनुष्य को अपने में प्राप्त कृपावान का प्रयोग करना चाहिए. बिशप दुनिया का नहीं है, पर दुनिया के लिए है. बिशप ईश्वर का प्रति रूप है. अभिषेक के क्रम में उन्होंने कैजिटन को प्रेम व समर्पित भावना से लोगों की सेवा का संकल्प दिलाया. मौके पर वैटिकन सिटी रोम के प्रतिनिधि मनसियो सेल्वाटोर, पटना से आर्य बिशप विलियम डिसूजा, रायपुरसे आर्य बिशप हेनरी ठाकुर व पूर्व बिशिप जेबी ठाकुर ने ईश्वर से प्रार्थना की. इसके बाद बालिकाओं ने नये बिशप की आरती उतारी व उनके सम्मान में गीत प्रस्तुत किये. अभिषेक के बाद फादर जूलियस के नेतृत्व में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. अभिनंदन समारोह में विभिन्न जिलों से आये 150 पुरोहित, 400 धर्म बहनें व दो हजार से अघिक लोग मौजूद थे.
संत फ्रांसिस चर्च में हुई प्रार्थना सभा
बिशप के अभिनंदन से पहले लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसिस चर्च में प्रार्थना सभा की गयी. फादर जय कुमार के नेतृत्व में लोगों ने प्रार्थना की. इसके बाद लोगों को जत्था प्रभात तारा स्कूल की ओर रवाना हुआ. यहां मुख्य द्वार पर आदिवासी नृत्य के साथ नये बिशप के अभिनंदन समारोह की शुरुआत हुई. इसके बाद से लोगों का जत्था समारोह में शामिल होने के लिए आगे बढ़ा. कार्यक्रम के संचालन में आयोजन समिति के अध्यक्ष फादर मैथ्यु, संयोजक फादर चाल्र्स पीटर, फादर सेल्वाराज, फादर जूलियस, फादर एलेक्स, फादर जोसेफ, फादर सज्जी व चर्च प्रतिनिधि मुकुट मणि की प्रमुख भूमिका रही.