profilePicture

चलती ट्रेन में सिग्नल से टकराया युवक

मुजफ्फरपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के रामदयालु स्टेशन के पास शनिवार को एक यात्राी सिगनल से टकरा गया. वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. ट्रेन में सवार उसके दोस्तों ने मुजफ्फरपुर जंकशन पर उतरने पर आनन-फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. जहां से उसके बिगड़ते स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 7:31 AM
मुजफ्फरपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के रामदयालु स्टेशन के पास शनिवार को एक यात्राी सिगनल से टकरा गया. वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. ट्रेन में सवार उसके दोस्तों ने मुजफ्फरपुर जंकशन पर उतरने पर आनन-फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. जहां से उसके बिगड़ते स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
जख्मी युवक सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी धीरज सहनी का पुत्र जीतु सहनी(22) है. वह लखनऊ में मजदूरी करता है. छठ के अवसर पर वह अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. वह लखनऊ से गोरखपुर आया था. फिर वहां से मुजफ्फरपुर आने के लिए गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस पकड़ा था. वह रामदयालु नगर स्टेशन के पास कोच के गेट से बाहर देखने लगा. इसी बीच वह सिगनल से टकरा गया. इमरजेंसी में तैनात डॉ अनिल ने बताया कि सिर में गंभीर चोट है. स्थिति नाजुक बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version