तीन दिसंबर से सेना बहाली रैली!

हेड क्वार्टर से रैली आयोजित करने की मिली मंजूरी देवेश कुमार मुजफ्फरपुर : दिलों में राष्ट्र सेवा का जज्बा रख सेना बहाली के इंतजार में बैठे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. सेना भरती कार्यालय तीन दिसंबर से शहर के सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में भरती शिविर लगाने की तैयारी में है. हेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 7:32 AM
हेड क्वार्टर से रैली आयोजित करने की मिली मंजूरी
देवेश कुमार
मुजफ्फरपुर : दिलों में राष्ट्र सेवा का जज्बा रख सेना बहाली के इंतजार में बैठे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. सेना भरती कार्यालय तीन दिसंबर से शहर के सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में भरती शिविर लगाने की तैयारी में है. हेड क्वार्टर से हरी झंडी मिलने के बाद भरती कार्यालय के अधिकारी इसकी रूप-रेखा तैयार करने में जुट गये हैं.
बहाली के लिए होने वाली ओपेन रैली में उत्तर बिहार के आठ जिलों के युवकों को मौका मिलेगा. इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर जिले के अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे. उम्मीद है कि रैली तीन दिसंबर से शुरू होगी और 12 दिसंबर से पहले समाप्त हो जायेगी. सैन्य सूत्र बताते हैं कि बहाली के लिए आयोजित होने वाली रैली का विज्ञापन 10-13 नवंबर के बीच समाचार पत्रों में प्रकाशित कर दिया जायेगा.
इन ट्रेडों की बहाली
सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग सहायक/नर्सिग सहायक (वेटनरी), सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेडमैन (धोबी, कुक, मेस वेटर, कारपेंटर, नाई, मोची, टेलर, पेंटर एवं डेकोरेटर, सफाई वाला, मसालची, लोहार)पहले ही बनवा लें चरित्र प्रमाण पत्र
सेना भरती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने मैट्रिक व इंटर पास के सभी सर्टिफिकेट, छह माह के भीतर बने आवासीय व जाति प्रमाण पत्र को एकत्रित करने के साथ चरित्र प्रमाण पत्र भी बनवा लें. तीन दिसंबर से होने वाली रैली में छह माह के भीतर बने चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता होगी. जिन अभ्यर्थियों का चरित्र प्रमाण पत्र तीन जून 2014 के बाद बना होगा, उनके प्रमाण पत्रों की वैधता बहाली में मिल सकती है. इसके अलावा हाल में खिंचवाये गये दो दर्जन कलर फोटो के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र बहाली के दौरान साथ लाना अनिवार्य होगा.

Next Article

Exit mobile version