10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदरा में किसान की गोली मार हत्या

बंदरा (मुजफ्फरपुर) : पीअर थाना क्षेत्र के बंदरा गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की रात की है. मृतक की पहचान बंदरा निवासी स्व राजनारायण चौधरी के पुत्र विमलेश चौधरी उर्फ डुल्लू चौधरी के रूप में की गयी है. डुल्लू का शव उसके घर से करीब पांच […]

बंदरा (मुजफ्फरपुर) : पीअर थाना क्षेत्र के बंदरा गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की रात की है. मृतक की पहचान बंदरा निवासी स्व राजनारायण चौधरी के पुत्र विमलेश चौधरी उर्फ डुल्लू चौधरी के रूप में की गयी है. डुल्लू का शव उसके घर से करीब पांच सौ गज पश्चिम मध्य विद्यालय बंदरा के पीछे खजूर के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था.
शव के पास एक नलकटुआ बरामद किया गया है. डुल्लू खेती के साथ-साथ सूद पर पैसा लगाता था. मृतक के घर में उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इस मामले में पीअर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जाता है, डुल्लू चौधरी शुक्र वार रात करीब साढ़े आठ बजे खाना खाकर घर से पास चौक पर घूमने गया था. वहां रात करीब नौ बजे तक उसे देखा गया था. साढ़े दस बजे तक परिजन मोबाइल से उसके संपर्क में थे. इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. परिजनों को लगा कि वह कहीं सो गये होगा. शनिवार की सुबह बंदरा हाट चौक का एक दुकानदार जब शौच के लिए स्कूल के पीछे गया, तो शव देख सन्न रह गया. वह भाग कर चौक पर आया और लोगों को जानकारी दी. स्कूल के पीछे शव होने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पीअर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में ले लिया.
श्वान दस्ता ने की जांच
ग्रामीणों की मांग पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने जिला मुख्यालय से श्वान दस्ता बुलवाया. खोजी कुत्ता घटनास्थल से मृतक के घर तक दो बार जाकर बैठ गया. इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों व दूसरा कुत्ता लाने की मांग करने लगे. घटना की सूचना पर डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद व इंस्पेक्टर सीबी रजक पहुंचे. दोनों ने ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं सकी है. वहीं इस घटना के बाद बंदरा में दहशत का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें