-जिले में लक्ष्य के विरूद्ध 1001 रिक्ति, 11वें चरण में 443 लाभुक का चयन
– प्रत्येक ग्राम पंचायत में सात लाभुकों का किया जाता चयन, 4 एससी व एसटी वर्ग, 3 अत्यंत पिछड़ा वर्ग सेमुजफ्फरपुर.
बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की योजना की शुरुआत की गयी. इस योजना के तहत जिले में कुल 2645 लाभुकों का लक्ष्य था, जिसके विरूद्ध अब तक 1644 लाभुकों को योजना का लाभ मिला. वहीं 1001 शेष है, इसको लेकर 11वें चरण में लाभुकों के चयन को लेकर प्रक्रिया शुरू की गयी. इसमें 443 लाभुकों का चयन किया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रत्येक पंचाायत से सात लाभुकों का चयन कर उन्हें व्यावसायिक वाहन खरीदने के लिए खरीद मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम एक लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है. इधर डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि 11वें चरण में रिक्त सीटों पर आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 443 का चयन है. अब इन सभी को गाड़ी खरीदने के बाद शीघ्र अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इसके बाद शेष रिक्ति के लिए फिर से आवेदन लिया जायेगा. इस संबंध में सभी बीडीओ को निर्देश दिये गये हैं. इसमें एससी और एसटी के चार और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के तीन लाभुकों का चयन किया जाता है. इन लाभुकों को 4 से 10 सीट तक नये सवारी वाहनों को खरीद के लिए अनुदान की राशि दी जाती है. साथ ही साथ ई रिक्शा व एंबुलेंस की खरीद पर भी इस योजना का लाभ मिल रहा है. इसमें एंबुलेंस की खरीद पर अलग अनुदान है. आवेदन प्राप्ति होने के बाद उस लाभुक की जांच की जाती है, जांच के बाद लाभुक का चयन होता है.लाभुक द्वारा गाड़ी खरीदने के बाद अनुदान के लिए आवेदन दिया जाता है, इसके बाद शीघ्र उन्हें अनुदान की राशि मुहैया होती है. इसके लिए लाभुक के पास हल्के मोटरयान चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. साथ ही जाति, आवासी, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि देना होता है.
11वें चरण में प्रखंड वार चयनित लाभुकों की संख्या
– औराई : 43- बंदरा : 6- बोचहां : 21- गायघाट : 69- मुशहरी : 43- कटरा : 13- मीनापुर : 49- मुरौल : 5- सकरा : 32- कांटी : 6- कुढ़नी : 37- मड़वन : 5- पारू : 8- साहेबगंज : 28- मोतीपुर : 48- सरैया : 30- कुल : 443डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है