कैंची से एटीएम काट रहा था समाहरणालय कर्मी

मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक पर गुरुवार को तड़के तीन बजे यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़ते एक युवक को रंगेहाथ लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर ही उसकी जम कर पिटाई की गयी है. पकड़ा गया युवक हथौड़ी थाना क्षेत्र का बेरई निवासी दीपक कुमार झा है. देर शाम पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 7:19 AM
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक पर गुरुवार को तड़के तीन बजे यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़ते एक युवक को रंगेहाथ लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर ही उसकी जम कर पिटाई की गयी है. पकड़ा गया युवक हथौड़ी थाना क्षेत्र का बेरई निवासी दीपक कुमार झा है. देर शाम पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, बनारस बैंक चौक पर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. गुरुवार की सुबह एटीएम में घुस कर हेलमेट पहने एक युवक कैंची से लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच छठ घाट पर जा रहे लोगों ने उसकी हरकत देख शोर मचा दिया.

मौके पर ही पकड़ कर उसकी जम कर धुनाई की गयी. गश्ती कर रहे नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा व एएसआइ अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच युवक को हिरासत में ले लिया. हाफ पैंट व हेलमेट पहने दीपक ने शाल से अपना शरीर ढक रखा था. उसके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है. उसने पुलिस को बताया कि वह समाहरणालय में कार्यरत है.

अनुकंपा पर उसकी नौकरी हुई है. वर्तमान में वह जेल चौक के पास किराये के मकान में रहता है. छानबीन में यह भी पता चला है कि वह नशे का आदी है. यहां बता दें कि पूर्व में भी चोरों ने उसी एटीएम को जलाने का भी प्रयास किया था. मानवता शर्मसार: पिता के शव के साथ बेटे को जबरन ट्रेन से उतारा.

Next Article

Exit mobile version