दिन और रात के तापमान में 17 डिग्री का अंतर, सुबह-शाम सर्दी
17 degree difference in temperature
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिन और रात के तापमान में 17 डिग्री से अधिक का अंतर हो चुका है. इसी के आसपास बीते कई दिनों से तापमान स्थिर है. मौसम के इस रुख के कारण लोग घरों में बीमार हो रहे हैं. दूसरी ओर पछुआ हवा के कारण शाम ढलते ठंडी बढ़ जाती है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत सोमवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा. वहीं 13 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में तेज धूप के साथ दिन के तापमान में वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है