कांग्रेस नेता पर हमले में पांच धराये

मुजफ्फरपुर : युवा कांग्रेसी नेता कृपा शंकर शाही को गोली मारने की घटना में पांच को हिरासत में लिया गया है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि पांचों को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में घटना में शामिल अपराधियों के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे है. उनकी गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 9:17 AM
मुजफ्फरपुर : युवा कांग्रेसी नेता कृपा शंकर शाही को गोली मारने की घटना में पांच को हिरासत में लिया गया है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि पांचों को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में घटना में शामिल अपराधियों के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे है. उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
छानबीन में यह भी पता चला है कि बिट्ट, प्रिंस, सोनू व इंद्रजीत के अलावा घटना में शामिल पांचवां युवक हाल में ही जेल से छूट कर बाहर आया है. उसे कांटी पुलिस ने ही थाना फूंकने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हालांकि पुलिस अनुसंधान प्रभावित होने की वजह से खुलासा करने से परहेज कर रही है. इधर, जांच में गोलू ठाकुर गिरोह व कृपा के बीच जमीन कारोबार का मामला सामने आया है. दोनों के बीच लेनदेन के मामले को भी खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version