अहियापुर में दो दुकानों से लाखों की चोरी
मुजफ्फरपुर : शहर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस चोरी रोकने में असफल साबित हो रही है. एसएसपी के निर्देश के बावजूद रात्रि गश्ती में पुलिस कोताही बरत रही है. हाल ही में रात्रि गश्ती में कोताही बरतने वाले पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. इसके बावजूद […]
मुजफ्फरपुर : शहर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस चोरी रोकने में असफल साबित हो रही है.
एसएसपी के निर्देश के बावजूद रात्रि गश्ती में पुलिस कोताही बरत रही है. हाल ही में रात्रि गश्ती में कोताही बरतने वाले पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है.
इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों पर इसका असर नहीं दिख रहा है. रविवार रात अहियापुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने दो दुकानों का वेंटिलेटर तोड़ कर तीन लाख रुपये से अधिक की चोरी कर ली. इस बाबत दुकानदारों ने अहियापुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.