profilePicture

चोरों ने फिर तीन जगह किया हाथ साफ

मुजफ्फरपुर : थोक कपड़ा मंडी सुतापट्टी से चोरों ने सेंधमारी कर भागलपुर सिल्क टेक्सटाइल से चार लाख नगदी समेत कई कागजात पर हाथ साफ कर दिया. सोमवार की सुबह जानकारी मिलने पर नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा मौके पर पहुंच कर छानबीन की. दुकान में श्वान दस्ते को भी बुलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 9:19 AM
मुजफ्फरपुर : थोक कपड़ा मंडी सुतापट्टी से चोरों ने सेंधमारी कर भागलपुर सिल्क टेक्सटाइल से चार लाख नगदी समेत कई कागजात पर हाथ साफ कर दिया. सोमवार की सुबह जानकारी मिलने पर नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा मौके पर पहुंच कर छानबीन की. दुकान में श्वान दस्ते को भी बुलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया.
जानकारी के अनुसार, संदीप केडिया मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मदनानी गली में रहते हैं. उनकी सुतापट्टी गोदाम गली में भागलपुर सिल्क टेक्सटाइल नाम से थोक कपड़े की दुकान है. शनिवार की रात सवा आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गये. सोमवार की सुबह पौने ग्यारह बजे के आसपास वह दुकान पहुंचे तो ग्राउंड फ्लोर पर ताला लगा था. जब ताला खोल कर अंदर घुसे तो कुंडी व ग्रिल का ताला टूटा पड़ा था. उन्होंने फौरन पूरे मामले की जानकारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया को दी. सूचना मिलने पर पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को दी गयी. एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी व थानाध्यक्ष पहुंचे.
दुकान के अंदर घुसने पर पता चला कि चोरों ने दूसरे कमरे से सेंधमारी कर दुकान के अंदर प्रवेश किया था. चोर काउंटर के पास लगे तिजोरी को उखाड़ कर ले गये. दुकान में लगे सीसीटीवी के कनेक्शन का तार जगह-जगह काट दिया गया था. एक कैमरा को चोरों ने ढ़ंक दिया था. दुकानदार ने बताया कि काउंटर के पास चोर घटना को अंजाम देने के बाद वापस सीढ़ी लगा कर भागे है. चोरों ने उनके दुकान से लगभग चार लाख नगद, चांदी का कटोरा, चांदी का सिक्का, जमीन रजिस्ट्री का कागजात, कई अन्य दस्तावेज सहित पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version