नशेड़ी पति ने पत्नी को जला कर मार डाला

कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : फकुली ओपी क्षेत्र के रजला गांव में शुक्रवार को नशे में धुत एक पति ने पत्नी को बेरहमी से जिंदा जला कर मार डाला. पत्नी धू-धू कर जलती रही और वह बैठा देखता रहा. घर के सदस्यों को जब घटना की जानकारी मिली, तब तक महिला जल कर मर चुकी थी. परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 8:21 AM
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : फकुली ओपी क्षेत्र के रजला गांव में शुक्रवार को नशे में धुत एक पति ने पत्नी को बेरहमी से जिंदा जला कर मार डाला. पत्नी धू-धू कर जलती रही और वह बैठा देखता रहा. घर के सदस्यों को जब घटना की जानकारी मिली, तब तक महिला जल कर मर चुकी थी. परिजनों ने जब शोर मचाया, तो सनकी पति वहां से भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही ओपी अध्यक्ष अमान अशरफ, कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार दल बल के साथ पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version