उत्तर बिहार में मिले डेंगू के पांच मरीज
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में डेंगू का प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है. पिछले एक सप्ताह में पांच मरीजों की जांच में डेंगू होने की पुष्टि हुई है. हालांकि इसमें वैशाली व मुजफ्फरपुर के दो-दो मरीज व सीतामढ़ी का एक मरीज शामिल है. पांचों मरीजों की एसकेएमसीएच में हुई जांच में एनएस वन रिपोर्ट […]
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में डेंगू का प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है. पिछले एक सप्ताह में पांच मरीजों की जांच में डेंगू होने की पुष्टि हुई है. हालांकि इसमें वैशाली व मुजफ्फरपुर के दो-दो मरीज व सीतामढ़ी का एक मरीज शामिल है. पांचों मरीजों की एसकेएमसीएच में हुई जांच में एनएस वन रिपोर्ट पॉजीटिव आया है. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गयी है. पांचों मरीजों में से के सिंह उड़ीसा से आये थे. जबकि चार मरीज अपने घर पर ही थे.
डेंगू से बचाव के उपाय
डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू से बचाव के लिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वे घर के आसपास पानी जमा नहीं रहने दे. घर में भी किसी जगह पर एक सप्ताह से अधिक दिन तक पानी नहीं रहने दे. टूटे बर्तनों में जमा पानी को फेंक दें. नालियों में यदि पानी ठहरा हुआ हो तो किरोसिन की कुछ बूंदे डाल दें.