अब नंबर प्लेट से प्रॉपर्टी की होगी पहचान
देवेश कुमार... मुजफ्फरपुर : शहर में बने मकान व खाली जमीन की पहचान अब महानगरों की तर्ज पर नंबरों के आधार पर होगी. इसके लिए शहर के हर छोटे-बड़े आवासीय व कॉमर्शियल भवन के अलावा खाली जमीनों पर नंबर प्लेट लगाये जायेंगे. इससे निगम अधिकारियों के साथ मकान व जमीन मालिक अपनी प्रॉपर्टी के बारे […]
देवेश कुमार
मुजफ्फरपुर : शहर में बने मकान व खाली जमीन की पहचान अब महानगरों की तर्ज पर नंबरों के आधार पर होगी. इसके लिए शहर के हर छोटे-बड़े आवासीय व कॉमर्शियल भवन के अलावा खाली जमीनों पर नंबर प्लेट लगाये जायेंगे. इससे निगम अधिकारियों के साथ मकान व जमीन मालिक अपनी प्रॉपर्टी के बारे में पूरी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. इसको लेकर नगर-निगम में कवायद शुरू हो गयी है.
भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआइएस सर्वे) के दूसरे चरण का कार्य शुरू होने के साथ नगर-निगम शहर को चार-छह सेक्टर में बांटे जायेंगे. इसको लेकर सर्वे का कार्य करने वाली कंपनी मैप माइ इंडिया प्रतिनिधियों व नगर आयुक्त के बीच इस मुद्दे पर काफी देर तक विचार-विमर्श हुआ है. हालांकि, सेक्टर बांटने पर अंतिम मुहर अभी नहीं लग सकी है. उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर इस मुद्दे पर अंतिम फैसला हो जायेगी.
अवैध निर्माण पर लगेगी रोक
जीआइएस सर्वे के बाद लिये गये सेटेलाइट इमेज से शहर में बिना नक्शा पास कराये मकान बनाने वाले लोगों पर भी लगाम लगेगी. साथ ही निगम व सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने व अवैध कार्य करने की भी पूरी जानकारी आसानी से मिल जायेगी. इससे निगम व पुलिस प्रशासन को वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में सहूलियत होगी.
