profilePicture

निदान को फिर मिली धमकी

मुजफ्फरपुर: निदान को एक बार फिर नगर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई किये जाने की धमकी मिली है. एमआरडीए कार्यालय में बुधवार को महापौर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई, जिसमें शहर की सफाई का मुद्दा छाया रहा. हालांकि शहर में गंदगी और उड़ाही नहीं किये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

मुजफ्फरपुर: निदान को एक बार फिर नगर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई किये जाने की धमकी मिली है. एमआरडीए कार्यालय में बुधवार को महापौर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई, जिसमें शहर की सफाई का मुद्दा छाया रहा. हालांकि शहर में गंदगी और उड़ाही नहीं किये जाने पर हर बार की तरह इस बार भी निदान की क्लास लगी.

निदान को अपने संसाधन बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रत्येक वार्ड में अविलंब उड़ाही शुरू कराने की बात कही गयी है. शहर की वर्तमान स्थिति को देखते हुए निगम के सशक्त स्थायी समिति की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण थी, लेकिन बरसात पूर्व तैयारियों को लेकर कोई विशेष निर्णय नहीं लिया गया. इससे पूर्व निदान को उड़ाही व शहर साफ रखने के लिए कई बार कड़े निर्देश दिये गये. शहर को साफ करने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया.

सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ. पिछले काफी दिनों से निदान के पास संसाधनों की कमी है. इस कारण शहर की नारकीय स्थिति हो गयी है. नाला उफना कर सड़कों पर बह रहा है. मॉनसून ने दस्तक दे दिया है. इन परिस्थितियों में निदान को अब संसाधन बढ़ा कर उड़ाही शुरू करने का निर्देश मिला है. संसाधन जुटाना निदान के लिए चुनौती भरा होगा.

बैठक में डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन, नगर आयुक्त धनंजय ठाकुर, समिति के सदस्य सह पार्षद कृष्ण कुमार साह, दीपलाल राम, राजा विनीत कुमार, रविशंकर शर्मा, रामनाथ प्रसाद गुप्ता व विजय कुमार झा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version