रामबाग में सड़ रहा हजारों शिक्षकों डीपीई प्रमाणपत्र

मुजफ्फपुर: रामबाग टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हजारों शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सड़ रहा है. शिक्षकों का प्रमाण पत्र इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से आये एक साल से अधिक हो गये. लेकिन शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र देने की जहमत नहीं उठायी. इन शिक्षकों में नियमित शिक्षक, प्रखंड शिक्षक, पंचायत शिक्षक व नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

मुजफ्फपुर: रामबाग टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हजारों शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सड़ रहा है. शिक्षकों का प्रमाण पत्र इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से आये एक साल से अधिक हो गये. लेकिन शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र देने की जहमत नहीं उठायी. इन शिक्षकों में नियमित शिक्षक, प्रखंड शिक्षक, पंचायत शिक्षक व नगर शिक्षक शामिल हैं.

प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सेवा देने वाले हजारों शिक्षकों का भविष्य शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण खराब हो रहा है. शिक्षकों का आरोप है कि बिना सेवा शुल्क प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है.
प्रमाण पत्र अजीब स्थिति में शिक्षकों का प्रशिक्षण दो शैक्षणिक सत्रों में हुआ था. वर्ष 2007 -09 तथा 2008-10 का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आ काफी दिनों पूर्व आ गया. प्रमाण पत्र टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग के स्टडी रूम में रखा हुआ है.

प्रमाण पत्र बिल्कुल अजीबो-गरीब स्थिति में रखा हुआ है. 2007 से 2009 बैच के शिक्षकों का परीक्षा फल 28 फरवरी 2010 को प्रकाशन हुआ. 2008 -10 बैच के शिक्षकों का परीक्षा फल प्रकाशन 14 फरवरी 2011 को हुआ. इसके बाद शिक्षकों का प्रशिक्षण पत्र इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से उपलब्ध करा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version