ठीक करें जंकशन की सफाई व्यवस्था
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर बुधवार को एसआइजी के निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा पर विशेष जोर देते हुए साफ-सफाइ बेहतर करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में आइओडबल्यू समेत कई को फटकार लगायी गयी . वहीं सौदर्यीकरण पर विशेष रुप से चर्चा की गयी, जिसमें प्लेटफार्म पर टाइल्स लगाने, सकरुलेटिंग एरिया,ट्रैक व प्लेटफार्म को […]
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर बुधवार को एसआइजी के निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा पर विशेष जोर देते हुए साफ-सफाइ बेहतर करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में आइओडबल्यू समेत कई को फटकार लगायी गयी . वहीं सौदर्यीकरण पर विशेष रुप से चर्चा की गयी, जिसमें प्लेटफार्म पर टाइल्स लगाने, सकरुलेटिंग एरिया,ट्रैक व प्लेटफार्म को चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही गयी.
बताया जाता है कि ए वन श्रेणी का जंकशन होने के बाद भी यहां पर यात्री सुविधा नदारद है. बरसात के मौसम में यार्ड, ट्रैक सहित अन्य जगहों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इस पर विशेष रुप से चर्चा की गयी.
बैठक के दौरान एडीआरएम एस सी झा, सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा, सीनियर डीइइ एके शर्मा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमके गुप्ता, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, एसएस सुधीर कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.