सरेंडर से भी नहीं बची कुर्की
मुजफ्फरपुर: किराना दुकानदार राजू गुप्ता को गोली मारने की घटना के 48 घंटे के अंदर नगर पुलिस ने अभियुक्त पिंटू सिंह के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. हालांकि कुर्की के भय से पिंटू ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया, लेकिन तब तक उसके घर की कुर्की हो चुकी थी. सरेंडर के कागजात […]
मुजफ्फरपुर: किराना दुकानदार राजू गुप्ता को गोली मारने की घटना के 48 घंटे के अंदर नगर पुलिस ने अभियुक्त पिंटू सिंह के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. हालांकि कुर्की के भय से पिंटू ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया, लेकिन तब तक उसके घर की कुर्की हो चुकी थी. सरेंडर के कागजात लेकर पहुंचे एक अधेड़ को देख मोहल्ले वाले आक्रोशित हो गये. उसकी पिटाई करते हुए उस पर रोड़ेबाजी कर मौके से खदेड़ दिया. इस दौरान मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी घटना टल गयी.
सुबह 8 बजे पहुंची विशेष टीम
अभियुक्त पिंटू सिंह के घर नगर डीएसपी के द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम सुबह 8 बजे ही कुर्की करने की कार्रवाई करने पहुंच गयी. उसके घर से पुलिस ने सारे सामान को जब्त कर थाने ले आयी.
नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि पिंटू के घर 74 समान की जब्ती सूची बनायी गयी है, जिसमें टीवी, फ्रिज से लेकर घर का सारा सामान मौजूद है. विशेष टीम में मिठनपुरा थानाध्यक्ष बीसी लाल, इंस्पेक्टर सुधाकर नाथ , नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, सदर थानाध्यक्ष शंभु भगत, बेला थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह, अरमान अशरफ व महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी शामिल थी. पिंटू के घर कुर्की की इजाजत मंगलवार को ही कोर्ट से ले ली गयी थी.
पिंटू ने किया सरेंडर
दुकानदार राजू को गोली मार फरार पिंटू सिंह ने कुर्की की कार्रवाई की भय से बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सोमवार की शाम से ही वह फरार था. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कुर्की का आदेश प्राप्त कर लिया था.
कोर्ट में उसने बताया कि सोमवार को मोहल्ले के ही एक युवक से झगड़ा हो गया था. राजू के दुकान के नजदीक उस युवक ने उसे मारने के लिए पिस्टल निकाली थी. हम दोनों के बीच छीना-झपटी होता देख राजू बीच-बचाव करने दुकान से निकल रहा था, इसी बीच पिस्टल से फायर हो गया. पिस्टल से निकली गोली उसके माथे पर जा लगी थी. घटना के बाद वह फरार हो गया. दोपहर बाद उसे कोर्ट हाजत से जेल भेज दिया गया था.
बाल-बाल बचे डीएसपी
कुर्की की कार्रवाई के दौरान ही पिंटू सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. कुर्की के अंतिम चरण में कोर्ट से पिंटू के आत्मसर्मपण करने का कागजात लेकर एक अधेड़ मौके पर पहुंचा,तभी उसे मोहल्ले वाले भड़क उठे. आक्रोशित लोगों ने उसे पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. उस पर रोड़ेबाजी करते हुए खदेड़ दिया. महिलाओं के आक्रोश को देख वह मौके पर भागने लगा.
उसे भागता देख आक्रोशित भीड़ उसे खदेड़ने लगी. अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए उसे भीड़ से सुरक्षित निकाल लिया गया. उस समय नगर डीएसपी पिंटू सिंह के घर के अंदर कुर्की की कार्रवाई में भिड़े थे. भीड़ में से ही किसी ने पिंटू के आंगन में ईंट का बड़ा टुकड़ा फेंक दिया. हालांकि ईंट उनकी बगल में आकर गिरा. रोड़ेबाजी होता देख वह फौरन पुलिस बल के साथ बाहर निकल का लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
राजू के परिजन को मिली धमकी
सोमवार की घटना के बाद राजू के परिजनों को लगातार धमकी मिल रही है. राजू की मां प्रतिभा गुप्ता ने नगर थाने में इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज करायी है. प्रतिभा देवी का कहना था कि पिंटू के दो चाचा उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसके घर में रात को ईंट फेंका जा रहा है. यहीं नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि उनलोगों का जो भी साथ देगा, उसे खत्म कर दो.
मदद की अपील
पटना के निजी नर्सिंग होम में भरती राजू की हालत गंभीर बतायी जाती है. कोमा में भरती राजू की हालत बुधवार को स्थिर रही. उसके ऑपरेशन में एक लाख रुपये का खर्चा आया है. उसके परिजन ऑपरेशन का खर्च उठाने में अक्षम है. मोहल्ले वाले व शुभचिंतकों के सहयोग से उसका ऑपरेशन कराया गया है. वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता ने लोगों से राजू को आर्थिक सहायता देने की अपील की है.
क्या था मामला
योगिया मठ इलाके में किराने की दुकान चलाने वाले राजू गुप्ता को सोमवार की शाम सवा चार बजे के करीब मोहल्ले के ही पिंटू ने गोली मार दी थी. घटना के बाद वह फरार हो गया था. वही राजू को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख पटना रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद एसएसपी सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर जाकर छानबीन की थी.