एक दिन में 25 हजार बने वोटर

मुजफ्फरपुर : रविवार को आयोजित मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण में युवाओं में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में उत्साह दिखा. सबसे अधिक शहरी विधानसभा से 18 से 19 वर्ष के 1837 युवाओं ने आवेदन जमा किया. सबसे कम मीनापुर व कांटी में युवाओं ने अपना नाम जुड़वाया. मीनापुर में 110, कांटी में 150, बरुराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 9:53 AM

मुजफ्फरपुर : रविवार को आयोजित मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण में युवाओं में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में उत्साह दिखा. सबसे अधिक शहरी विधानसभा से 18 से 19 वर्ष के 1837 युवाओं ने आवेदन जमा किया. सबसे कम मीनापुर व कांटी में युवाओं ने अपना नाम जुड़वाया.

मीनापुर में 110, कांटी में 150, बरुराज में 1245, पारु में 855, कुढ़नी में 460, गायघाट में 710, औराई में 608, सकरा में 315 युवाओं ने मताधिकार के लिए प्रपत्र छह का आवेदन दिया. मतदाता सूची में नाम-पता व फोटो के त्रृटि संशोधन के लिए 8317 प्रपत्र आठ व बूथ परिवर्तन के लिए 8317 आवेदन आये. इस तरह जिले में कुल 24543 लोगों ने नाम जोड़ने के लिए आवेदन जमा किया. उपनिर्वाचन पदाधिकारी पी पी जायसवाल ने बताया कि विशेष अभियान में जो बीएलओ बूथ पर उपस्थित नहीं थे, उनकी रिपोर्ट आ गयी है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version