मालीघाट में बस सवार छात्राओं से छेड़खानी करते तीन धराये

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट इलाके में स्कूली बस सवार छात्राओं से छेड़खानी का मामला सामने आया है. बस चालक ने बहादुरी दिखाते हुए आसपास के लोगों की मदद से तीनों आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष किरण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 9:54 AM
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट इलाके में स्कूली बस सवार छात्राओं से छेड़खानी का मामला सामने आया है. बस चालक ने बहादुरी दिखाते हुए आसपास के लोगों की मदद से तीनों आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष किरण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जायेगा.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम चार बजे के आसपास-खादी भंडार स्थित एक स्कूल की बस छात्राओं को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही थी. मालीघाट के पास बाइक सवार तीन लड़कों ने चलती बस के बगल से छात्राओं पर फब्तियां कस रहे थे. चालक रूपक मिश्र के मना करने के बाद वे मान नहीं रहे थे. मालीघाट के पास चालक ने बस रोक कर शोर मचा दिया. जिस पर तीनों भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन आसपास के लोगों की मदद से तीनों को पकड़ लिया गया. उनकी पहचान इमामगंज निवासी मो बुल्लू व तीनकोठिया निवासी मो राजा व मो जुनैद के रूप में की गयी. तीनों एक ही स्कूल के छात्र है.
मौके पर ही उनकी जम कर पिटाई कर थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों को थाने ले आयी. इसी बीच तीनों छात्रों को छुड़ाने के लिए थाने पर पैरवीकारों की भीड़ लग गयी. उनकी गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष इनकार कर रहे थे. इसी बीच नगर डीएसपी व सिटी एसपी को पूरे मामले की जानकारी लगी. दोनों अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. देर शाम बस चालक ने थाने में तीनों के खिलाफ दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version