मुजफ्फरपुर: जिले में लटके विद्यालय भवन निर्माण को लेकर शिक्षा विभाग के इंजीनियरों को सख्त निर्देश दिया गया है. मंगलवार को गौशाला रोड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में उक्त मामले को लेकर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान जियाउल होदा खां ने कार्यपालक अभियंता, सहायक व कनीय अभियंताओं के साथ बैठक की.
बैठक में मामला सामने आया कि 102 में से 58 ऐसे विद्यालय है. जिनके लिए जमीन उपलब्ध करायी गयी, लेकिन बाद में उन सभी जगहों पर अतिक्रमण, विवादित जमीन, भूमि का कम होना व गड्ढ़ा जमीन होने के कारणों से निर्माण कार्य नहीं शुरू कराया जा सका. मामले में डीपीओ ने इंजीनियरों से स्थल निरीक्षण कर वर्तमान में क्या स्थिति है. इस संबंध में रिपोर्ट करने को कहा है.
ताकि विद्यालय निर्माण के लिए दूसरे जगहों पर भूमि की तलाश की जा सके. इसके साथ ही अन्य निर्माण से जुड़े मामले जो अधूरा पड़ा. इस बारे में इंजीनियरों को रिपोर्ट जमा करने के लिए शनिवार तक का समय दिया गया है. साथ ही विद्यालय भवन की राशि नहीं लौटने वाले प्राचार्य को भी अल्टीमेटम दिया गया है कि वे अविलंब राशि को वापस करें. ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.