मुजफ्फरपुर: एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने मंगलवार को ब्रह्नापुरा थानेदार अभिषेक रंजन को चांदनी चौक पर अवैध तरीके से खड़े ट्रकों को हटाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि चांदनी चौक से कांटी जाने वाली सड़क पर एनएच पर ही दोनों तरफ ट्रकों की लंबी कतार खड़ी रहती है. जिससे आये दिन दुर्घटना होने के साथ सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. उन्होंने हर हाल में एनएच को अवैध तरीके से खड़ी की गयी ट्रकों से मुक्त कराने का निर्देश दिया.
वही चौक के पास अवैध गुमटी में शराब पिलाने की भी शिकायत एसएसपी को मिली. उन्होंने सिटी एसपी को थानेदार के साथ अभियान चला कर धर-पकड़ करने को कहा. इधर, देर शाम एसएसपी के निर्देश पर चांदनी चौक के समीप सड़क पर खड़ी ट्रकों व शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. पुलिस के अभियान से हड़कंप मच गया. कई दुकान बंद कर फरार हो गये. हालांकि किसी को पकड़ा नहीं जा सका. थानेदार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. वही ट्रक चालकों व गराज मालिकों को चेतावनी दे दी गयी है.