स्वास्थ्य कारणों से नहीं आयेंगे राज्यपाल, वीसी करेंगे अध्यक्षता!

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल डीवाइ पाटिल स्वास्थ्य कारणों से हिस्सा नहीं ले सकेंगे. पिछले माह उनके आंत का ऑपरेशन हुआ था. फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. देर रात तक विवि अधिकारी राजभवन से पुष्टि नहीं होने के आधार पर इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 7:12 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल डीवाइ पाटिल स्वास्थ्य कारणों से हिस्सा नहीं ले सकेंगे. पिछले माह उनके आंत का ऑपरेशन हुआ था.

फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. देर रात तक विवि अधिकारी राजभवन से पुष्टि नहीं होने के आधार पर इस मामले में चुप्पी साधे रहे. हालांकि अंदर-ही-अंदर वह अपनी ओर से उनकी अनुपस्थिति में कार्यक्रम की रू परेखा तैयार कर चुके हैं. इसके तहत तय कार्यक्रम में मामूली फेरबदल किया गया है.

राज्यपाल की अनुपस्थिति में कुलपति डॉ पंडित पलांडे समारोह की अध्यक्षता करेंगे. वे ही अध्यक्षीय भाषण भी पढ़ेंगे. वहीं कुलपति का भाषण अब प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण पढ़ेंगी. वहीं मंच पर अब सीटों के क्रम में बदलाव होगा. गोवा की राज्यपाल व समारोह की मुख्य अतिथि डॉ मृदुला सिन्हा मंच के बीच वाली सीट पर बैठेंगी. उनकी दायीं तरफ की सीट पर बिहार के शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल बैठेंगे. वहीं बांयी तरफ की सीट पर कुलपति डॉ पंडित पलांडे बैठेंगे. शिक्षा मंत्री की दायीं तरफ की सीट पर प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण व कुलपति की बायीं तरफ की सीट पर कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला बैठेंगे.

Next Article

Exit mobile version