आइआइटी/ जेइइ एडवांस में एंबीशन के 18 छात्र सफल
मुजफ्फरपुर: कलमबाग रोड स्थित एंबिशन के 18 परीक्षार्थियों ने आइआइटी/ जेइइ एडवांस में सफलता प्राप्त की है. परीक्षा में छात्रों की सफलता पर संस्थान के निदेशक कुमार अमिय ने बधाई दी है. निदेशक ने कहा कि इस वर्ष जेइइ एडवांस में बदले पैटर्न पर परीक्षा में 18 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. संस्थान के लिए बड़ी […]
मुजफ्फरपुर: कलमबाग रोड स्थित एंबिशन के 18 परीक्षार्थियों ने आइआइटी/ जेइइ एडवांस में सफलता प्राप्त की है.
परीक्षा में छात्रों की सफलता पर संस्थान के निदेशक कुमार अमिय ने बधाई दी है. निदेशक ने कहा कि इस वर्ष जेइइ एडवांस में बदले पैटर्न पर परीक्षा में 18 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है.
यहां बनारस के ऋषिकेश, रांची के सुजीत झा, दिल्ली के डॉ अक्षय कुमार, पटना के विजेंद्र कुमार, भुवनेश्वर के डॉ रमेश कुमार, प्रो. दिग्वेंद्र कुमार शिक्षण कार्य कराते हैं. प्रबंध निदेशक डॉ बलराम प्रसाद सिन्हा के मार्गदर्शन व अनुशासन से सफलता प्राप्त किये हैं. संस्थान के पूर्णिया, भागलपुर व मुजफ्फरपुर ब्रांच में आइआइटी की तैयारी में 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है.