हॉस्टल संचालक ने किया आत्मसमर्पण
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर स्थित सागर एंड सूरज छात्रावास में गायघाट के बेरुआ निवासी अमरनाथ ठाकुर के पुत्र प्रभाष की मौत के मामले में हॉस्टल संचालक शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसपी सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. बाद में कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर स्थित सागर एंड सूरज छात्रावास में गायघाट के बेरुआ निवासी अमरनाथ ठाकुर के पुत्र प्रभाष की मौत के मामले में हॉस्टल संचालक शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसपी सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.
बाद में कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर आत्मसमर्पण की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस शैलेंद्र सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है. जानकारी हो कि गत 23 मई को सागर एंड सूरज छात्रावास में रह रहे प्रभाष कुमार की मौत हो गयी.
संचालक ने अपने बयान में बताया था कि क्रिकेट खेलने के दौरान प्रभाष गिर गया व बेहोश हो गया. बाद में उसकी मौत हो गयी. बाद में उन्होंने मौत का कारण बीमारी बताया था. हालांकि पोस्टमार्टम के दौरान जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की बात सामने आयी. घटना के बाद संचालक हॉस्टल बंद कर फरार हो गये. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए काफी छापेमारी भी की, पर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका. बाद में कोर्ट ने उनके कुर्की जब्ती का आदेश दिया था.
* अहियापुर के सूरज छात्रावास में छात्र की मौत का मामला
* कोर्ट ने दिया था कुर्की-जब्ती का आदेश
* रिमांड पर लेने की तैयारी में अहियापुर पुलिस