महिला पुलिस कर्मी का यौन शोषण, सिपाही निलंबित
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के एक सिपाही ने प्रेम का झांसा देकर सासाराम में कार्यरत बीएमपी की एक महिला सिपाही के साथ लंबे समय तक यौन शोषण किया. विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में महिला सिपाही ने एसएसपी सौरभ कुमार के समक्ष सुरक्षा की गुहार लगायी […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के एक सिपाही ने प्रेम का झांसा देकर सासाराम में कार्यरत बीएमपी की एक महिला सिपाही के साथ लंबे समय तक यौन शोषण किया. विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में महिला सिपाही ने एसएसपी सौरभ कुमार के समक्ष सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस मामले में महिला के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के कोट बाजार निवासी कोमल कुमारी (काल्पनिक नाम) सासाराम स्थित डेहरी ऑनसोन में बीएमपी जवान के रूप में कार्यरत है. दो साल पूर्व मिठनपुरा थाना के सिपाही राम किशोर सिंह के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ.
धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गयी. इसका फायदा उठाते हुए राम किशोर ने शादी का झांसा देते हुए कोमल के साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू किया. बाद में उसकी नियत का पता चलने पर महिला ने इसका विरोध शुरू किया तो सिपाही ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
इसके बावजूद जब महिला पुलिस कर्मी ने उससे दूरी बढ़ाने की कोशिश की तो वह उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगा. यहां तक कि जिस समय महिला नगर थाना में शिकायत दर्ज करा रही थी, उस समय भी उसे देख लेने की धमकी दी गयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. इस संबंध में जल्द ही राम किशोर सिंह से पूछताछ की जायेगी.
* यह एक गंभीर मामला है. महिला की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषी सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. पुलिस की एक विशेष टीम मामले की जांच करेगी. मामला सत्य पाये जाने पर सिपाही के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
सौरभ कुमार, एसएसपी