एइएस से बच्ची की मौत

मुजफ्फरपुर: एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एइएस) ने बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. एसकेएमसीएच में सोमवार को मोतिहारी जिले के कल्याणपुर की एक वर्षीय सपना खातून की मौत हो गयी. उसे 27 अप्रैल को भरती किया गया था. इधर, वासदेव छपरा मीनापुर के दो वर्षीय आयुष कुमार व अलीपुर मीनापुर के तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

मुजफ्फरपुर: एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एइएस) ने बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. एसकेएमसीएच में सोमवार को मोतिहारी जिले के कल्याणपुर की एक वर्षीय सपना खातून की मौत हो गयी. उसे 27 अप्रैल को भरती किया गया था. इधर, वासदेव छपरा मीनापुर के दो वर्षीय आयुष कुमार व अलीपुर मीनापुर के तीन वर्षीय एसराज को भरती किया गया. दोनों बच्चे तेज बुखार व चमकी से पीड़ित थे.

यहां एनसीआइयू में पांच पीड़ित बच्चों का इलाज किया जा रहा है. लौटन मीनापुर के दो वर्षीय प्रवीण कुमार, मेहसी के दो वर्षीय अकील राजा व वाजिद बुजुर्ग सकरा के तीन वर्षीय नीरज कुमार को 28 अप्रैल को भरती किया गया था. जबकि केजरीवाल मातृसदन में मेहसी के चार वर्षीय अमित कुमार का इलाज किया जा रहा है. उसे 27 अप्रैल को तेज बुखार व चमकी होने के कारण भरती किया गया था.

यहां एइएस वार्ड में रविवार की देर रात चार मरीजों को भरती किया गया था. इनमें से तीन बच्चों में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम की पुष्टि नहीं हुई है. उन्हें दूसरे वार्ड में रखा गया है.
डॉ राजीव कुमार, अध्यक्ष शिशु विभाग केजरीवाल अस्पताल

Next Article

Exit mobile version