पारू थानाध्यक्ष निलंबित, एसएसपी ने की कार्रवाई

मुजफ्फरपुर: एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने सोमवार को क्राइम मीटिंग के दौरान पारू थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि एक माह के उनके थाने की समीक्षा की गयी थी, जिसमें उनका प्रदर्शन निराशाजनक था. यहीं नहीं, आधा दर्जन से अधिक थानेदारों को जम कर फटकार लगायी गयी. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 4:14 AM

मुजफ्फरपुर: एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने सोमवार को क्राइम मीटिंग के दौरान पारू थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि एक माह के उनके थाने की समीक्षा की गयी थी, जिसमें उनका प्रदर्शन निराशाजनक था. यहीं नहीं, आधा दर्जन से अधिक थानेदारों को जम कर फटकार लगायी गयी.

बताया जाता है कि हाल के दिनों में पीली बत्ती स्कार्पियों से लूट की तीन घटनाएं हुई थी. इनमें से एक भी मामला सुलझ नहीं पाया. हाल में ही पारू थाना क्षेत्र में थानेदार की लापरवाही से बड़ी घटना होते-होते बची. इस कारण एसएसपी पूर्व से ही थानाध्यक्ष से नाराज चल रहे थे. लंबित मामलों के निष्पादन में भी शिथिलता बरतने की शिकायत मिली थी. सकरा, मुशहरी, पीयर, हत्था सहित आधा दर्जन से अधिक थानेदार को अपराध नियंत्रण व केस के निष्पादन में रुचि नहीं लेने पर एसएसपी ने फटकार लगायी. उन्हें अंतिम चेतावनी भी दी गयी है. लंबित मामलों के निष्पादन पर एसएसपी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कटरा इंस्पेक्टर को भी चेतावनी दी.

बताया जाता है कि हथौड़ी के एक मामले को जानबूझ कर लटकाया गया था. इधर, शहरी क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना पर एसएसपी ने थानेदारों को जम कर हड़काया. मिठनपुरा व नगर क्षेत्र में चोरी की घटना पर हर हाल में रोकने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया. . इस दौरान सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील, एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

पूर्व सीएम से भी शिकायत : पारू थानाध्यक्ष के खिलाफ रविवार को ही पूर्व सीएम नीतीश कुमार से भी शिकायत की गयी थी. बताया जाता है कि पैक्स चुनाव के दौरान एक मंत्री के खास आदमी पराजित हो गये थे. इनके लिए थानाध्यक्ष को ही जिम्मेवार मान कर मंत्री व पूर्व सीएम से शिकायत की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version