profilePicture

कुशवाहा ने दिया भाजपा के साथ गंठबंधन का संकेत

मुजफ्फरपुर: स्थानीय कंपनीबाग स्थित रेडक्रॉस सभागार में रविवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गंठबंधन में जाने के संकेत दिये.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

मुजफ्फरपुर: स्थानीय कंपनीबाग स्थित रेडक्रॉस सभागार में रविवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गंठबंधन में जाने के संकेत दिये.

हालांकि उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि एक महीने में सोच समझ कर गंठबंधन के बारे में फैसला लिया जायेगा. गंठबंधन को राजनीति की जरूरत बताते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि नीतीश सरकार से जनता को मुक्ति दिलाना उनका मकसद है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जम कर आलोचना करते हुए कहा कि उनके कथनी व करनी में काफी फर्क है. सहयोगी को दगा देना वे बखूबी जानते हैं. हम इसे पहले ही समझ चुके थे. यही कारण है कि हमने राज्यसभा की सदस्यता बीच में ही छोड़ कर नयी पार्टी का गठन कर लिया. उनका विकास कार्य सिर्फ कागज पर है. कार्यकर्ताओं की अपेक्षा चाटुकार नेताओं को तरजीह दी जाती है. श्री कुशवाहा ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो ग्रामीण क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जायेगी. कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा.

विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में नैतिकता है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़े. वे एनडीए के मुख्यमंत्री थे. इस स्थिति में पद पर बना रहना समझ से परे है.

राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा ने कहा कि हर तबके में पार्टी की लोक प्रियता बढ़ी है. बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बहुत बड़ा विकल्प के रूप में उभरी है. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अरुण कुशवाहा, संयुक्त सचिव रैयाज अहमद, राजेश यादव, अमरेंद्र सिंह, डॉ विधानंद राम, राजा विनित कुमार, रामइकबाल राय, मदन चौधरी, अनवर आजाद, शिवनाथ पासवान रघुनंदन प्रसाद उर्फ अमर बाबू शामिल थे. समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार उर्फ राजू कुशवाहा ने किया.

दिनेश सहनी हुए शामिल
मिलन समारोह में जदयू के अतिपिछड़ा नेता दिनेश सहनी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कर सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर श्री सहनी ने कहा कि वे समता पार्टी के समय में भी श्री कुशवाहा के सहयोगी रहे है. आगे उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. दिनेश सहनी के साथ पार्टी में शामिल होने वालों में चंदन सहनी, ललन निषाद, दशरथ सहनी, डॉ नंदलाल सहनी, बैद्यनाथ सहनी, मुन्नी लाल सहनी, ललीता सहनी व सुनील सहनी प्रमुख है.

Next Article

Exit mobile version