बाढ़ पीड़ितों से करें अच्छा बर्ताव

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बांध की सुरक्षा पर पैनी नजर रखने का निर्देश डीएम अनुपम कुमार को दिया है. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. सीएम ने डीएम से कहा कि बांध टूटने की स्थिति नहीं आये. इसके लिए ठोस कार्ययोजना के तहत कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बांध की सुरक्षा पर पैनी नजर रखने का निर्देश डीएम अनुपम कुमार को दिया है. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे.

सीएम ने डीएम से कहा कि बांध टूटने की स्थिति नहीं आये. इसके लिए ठोस कार्ययोजना के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. होमगार्डो के भरोसे बांध की सुरक्षा नहीं छोड़ें. सहायक अभियंता बाढ़ प्रभावित इलाकों में बांध की लगातार मॉनीटरिंग करें. उन्होंने बांध टूटने पर जवाबदेही तय करते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

आपदा विभाग के प्लान की प्रशंसा
जिला आपदा विभाग की ओर से तैयार एसओपी प्लान को कारगर बताते हुए सीएम ने कार्ययोजना की प्रशंसा की. नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों से अच्छा बरताव करने की नसीहत देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का अविलंब निदान करने का प्रयास किया जाय.

इधर बाढ़ के दौरान जमींदारी बांध की मरम्मत में संबंधित विभागों द्वारा हाथ खड़े किये जाने की समस्या पर मुख्य सचिव एकके सिंह ने कहा कि इसके क्षतिग्रस्त होने या टूटने की स्थिति में मरम्मत की जिम्मेवारी जल संसाधन विभाग की होगी. यही नहीं बाढ़ के पानी से स्कूल, मकान अथवा सरकारी संस्थान में क्षति पहुंचती है तो इसका मरम्मत भी इनके ही जिम्मे होगा.

Next Article

Exit mobile version