कुढ़नी में नक्सली हमला

मुजफ्फरपुर: कुढ़नी थाना के मनीकौली में पुलिस के वेश में आये 25 नक्सलियों ने सोमवार की रात पैक्स अध्यक्ष प्रदीप राय के घर हमला बोल दिया. इस दौरान उनके बड़े भाई व पुत्र की हत्या कर दी. नक्सलियों ने सबसे पहले कुढनी पैक्स अध्यक्ष प्रदीप राय को खोजा, लेकिन श्री राय को खबर लग गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

मुजफ्फरपुर: कुढ़नी थाना के मनीकौली में पुलिस के वेश में आये 25 नक्सलियों ने सोमवार की रात पैक्स अध्यक्ष प्रदीप राय के घर हमला बोल दिया. इस दौरान उनके बड़े भाई व पुत्र की हत्या कर दी. नक्सलियों ने सबसे पहले कुढनी पैक्स अध्यक्ष प्रदीप राय को खोजा, लेकिन श्री राय को खबर लग गयी. वे घर से बाहर निकल गये.

इस बीच नक्सलियों ने उनके बड़े भाई लक्ष्मी राय (60)की गरदन में गोली मार दी. उसके बाद निर्ममतापूर्वक उनकी गरदन व पैर काट दिया. नक्सलियों ने पैक्स अध्यक्ष श्री राय के बड़े बेटे प्रभाष उर्फ मुनटुन व छोटे बेटे राजू को गोली मारी.

मां जानकी अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही प्रभाष की मौत हो गयी. श्री राय के छोटे बेटे राजकुमार यादव उर्फ राजू (22) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया. नक्सलियों ने मौके पर परचे भी छोड़े हैं, जिसमें लिखा गया है कि पैक्स अध्यक्ष प्रदीप राय सामंतवादी हैं, गरीबों का शोषण बंद करो.

इसका साथ देने वाले की भी हत्या कर दी जायेगी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली दक्षिण की ओर भाग निकले. मौके पर डीएसपी पश्चिमी अनोज कुमार, कुढनी, फकूली, सदर, काजी मोहम्म्दपुर पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस ने वहां से आठ परचा बरामद किया है. पैक्स अध्यक्ष प्रदीप राय का कहना है कि नक्सली हमला नहीं है. स्थानीय लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है इसमें से अधिकांश लोगों को पहचानते हैं. इसका नाम का वे खुलासा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version