एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 19 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 19 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
करजा के मध्य विद्यालय चैनपुर पड़ड़ी में बच्चों को खिलायी गयी दवा एक छात्रा की स्थिति गंभीर होने पर एसकेएमसीएच रेफर किया गया दो एंबुलेंस से बच्चों को पीएचसी भेजा गया, सभी की स्थिति में सुधार प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनपुर पड़ड़ी में एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 19 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी़ सभी को इलाज के लिए मड़वन पीएचसी में भर्ती कराया गया़ वहीं एक छात्रा की स्थिति गंभीर होने पर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया़ घटना के बाद से विद्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया़ काफी संख्या में परिजन विद्यालय पहुंच गये और बच्चों का हाल जाना़ बताया गया कि विभाग द्वारा विद्यालयों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गाेली खिलानी है़ इसी को लेकर शुक्रवार की दोपहर मध्याह्न भोजन के बाद क्लास में छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी गयी़ कुछ ही देर बाद कुछ छात्र-छात्राओं को चक्कर आने लगा और बेहोशी की स्थिति में आ गये़ आनन-फानन में प्रधानाध्यापक विनोद पासवान ने मड़वन पीएचसी को फोन कर एम्बुलेंस मंगाया़ दो एंबुलेंस बच्चों को पीएचसी भेजकर इलाज कराया गया़ सभी की स्थिति में सुधार हो रहा है़ सभी बीमार बच्चे चैनपुर पड़ड़ी के है़ं ये बच्चे हुए बीमार, सभी चैनपुर पड़ड़ी के हैं एक छात्रा सालनी कुमारी को एसकेएमसीएच रेफर किया गया़ बीमार बच्चों में मुन्नी कुमारी (12), सालनी कुमारी (13), लक्ष्मी कुमारी (12), गुंजा कुमारी (10), तन्नू कुमारी (13), सौम्या कुमारी (सात), छोटी कुमारी (13), राधा कुमारी (10), विकास कुमार (12), अनिकेत कुमार(12), रानी कुमारी (नौ), मिश्रानि कुमारी (11), रिमझिम कुमारी (13), रानी कुमारी (12), पिंकी कुमारी (14), नेहा कुमारी (13), सुरुचि कुमारी (10), छोटी कुमारी (12), मणिकांत तिवारी (10) शामिल है़ं स्थिति सामान्य होने पर बच्चों को भेजा घर पीएचसी में इलाज के बाद सभी बच्चों की स्थिति में सुधार होने लगा़ इसके बाद देर शाम घर भेज दिया गया़ बताया गया कि बच्चों के बेहोश होने की सूचना पर विद्यालय में लोगों की भीड़ जुट गयी़ इसके बाद एचएम ने पुलिस को सूचना दी़ पुलिस ने एचएम विनोद पासवान को हिरासत में लेकर थाने पर ले गये और पूछताछ की़ 20 बच्चों को ही खिलायी गयी थी दवा एचएम ने पुलिस को बताया कि दोपहर 12 बजे एमडीएम के बाद ट्रायल के तौर पर 20 बच्चों को ही एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी गयी थी़ उसके बाद एक छात्रा को चक्कर व उल्टी जैसे होने लगी़ तब पीएचसी से एम्बुलेंस को बुलाकर इलाज के लिए भेजा गया़ वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोनालिसा ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य हो गयी है़ एक को रेफर किया गया है़ बच्चे ज्यादा डर गये थे, इसलिए ऐसी स्थिति हुई है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है